Nubia Air: मार्केट में इस बार एक बहुत ही स्लिम स्मार्टफोन एंट्री किया है। IFA 2025 में लॉन्च हुए इस स्लिम फोन का नाम Nubia Air है। यह ‘Air-Style’ कैटिगरी वाला ZTE का का पहला फोन है। इसमें 5.9mm की स्लिम बॉडी मिली है। इसमें कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दि है।

इसकी खास बात यह है कि यह फोन IP68, IP69 और IP69K रेटिंग वाले वाटरप्रूफिंग के साथ आता है। इस फोन में तीन कलर ऑप्शन- टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम डेजर्ट और स्ट्रीमर ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। यह फोन इस महीने यूरोप में सेल के लिए उपलध हो जाएगा। फिर इस फोन की ग्लोबल मार्केट में एंट्री होगी। यह फोन USD 279 (लगभग 24595 रुपये) में आया है।
Nubia Air की स्पेसिफिकेशन और खासियत
Nubia Air फोन में 6.78 इंच की 1.5K डिस्प्ले मिल रहा है और इस डिस्प्ले में 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर की जा रही है। इस फोन में डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 7i मिला है। इसमें 8GGB रियल और 12GB तक की वर्चुअल रैम मिलती है। साथ ही इसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज भी मिलता है। इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर कंपनी ने AI परफ़ोर्मेंस इंजन दिया है।

कैमरा के लिए, इस फोन में 50MP के मेन लैंस के साथ एक 2MP का डेप्थ सेंसर और एक ऑग्जिलरी लेंस मिलता है। इसमें कंपनी ने सेल्फ़ी के लिए 30MP का फ्रन्ट कैमरा दिया है। इस शानदार फोन में डाइनैमिक इमेज, वीडियो एंटी-शेक, AI स्पोर्ट स्नैपशॉट और AI नॉइज कैंसलेशन के जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं। यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आया है, जिसमें 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है।

इस फोन में IP68, IP69 और IP69K वाटरप्रूफ रेटिंग मिलती है। OS की बात करें तो यह फोन Android 15 के साथ आता है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-FI 6 802.11 ac (2.4 + 5GHz). GPS, Bluetooth 5.4 LE और USB Type-C 2.0 जैसे ऑप्शन मिले हैं।