Amazon Sale में मचेगा धमाल, बहुत कम कीमत में मिलेंगे Apple और Samsung के टैबलेट, जानें डिटेल्स

Amazon Great Indian Fesatival Sale 2025: Amazon पर Great Indian Fesatival Sale 2025 बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की ओर से टीज किया गया है कि इस सेल में मोबाइल एंड एक्सेसरीज पर 40 फीसदी तक की छूट, टैबलेट पर 60 फीसदी तक की छूट और इलेक्ट्रॉनिक एंड एक्सेसरीज पर 80 फीसदी तक की छूट मिलेगी।

Amazon Great Indian Fesatival Sale 2025
Amazon Great Indian Fesatival Sale 2025

अभी तक Amazon की ओर से सटीक डील प्राइस का खुलासा नहीं किया गया है। परंतु ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म की ओर से टैबलेट पर मिलने वाले डील्स का हिंट जरूर दे दिया गया है। इस शानदार सेल में अलग-अलग ब्रांडस के फ़्लैगशिप टैबलेट मॉडल तगड़े डिस्काउंट के साथ मिलेंगे। चलिए कुछ टैबलेट के बारे में जानते हैं:

Apple iPad Air M3

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon की ओर से टीज किया गया है कि इस सेल में Apple का यह फेमस टैबलेट मॉडल 4_,999 रुपये में मिलेगा। मतलब की Amazon ने हिंट दिया है कि इस सेल में यह टैब 50 हजार रुपये से भी कम कीमत में मिलेगा। बता दिया जाए कि वर्तमान में Amazon पर टैब का 128GB स्टोरेज WiFi मॉडल 57,549 रुपये की कीमत के साथ लिस्टेड है। इस मॉडल में 11 इंच की डिस्प्ले, एप्पल इंटेलिजेंस का सपोर्ट, M3 चिप, 12MP रियर कैमरा और 12MP फ्रन्ट कैमरा मिलता है।

Amazon Great Indian Fesatival Sale 2025
Amazon Great Indian Fesatival Sale 2025

Samsung Galaxy Tab S9 FE

Amazon की ओर से टीज किया गया है कि इस सेल में Samsung का यह पॉपुलर टैबलेट मॉडल 1_,999 रुपये में मिलेगा। मतलब की Amazon ने हिंट दिया है कि इस सेल में यह टैब 20 हजार रुपये से भी कम कीमत में मिलेगा। बता दिया जाए कि वर्तमान में Amazon पर टैब का 128GB स्टोरेज WiFi मॉडल 34,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्टेड है। इस टैबलेट में 10.9 इंच की डिस्प्ले, Ai फीचर्स का सपोर्ट, एक्सीनॉस 1380 चिप, 8MP रियर कैमरा, 12MP फ्रन्ट कैमरा और 8000 mAh की बैटरी मिलती है। इस टैब में IP68 रेटिंग और S-पेन सपोर्ट मिलने वाला है।

Amazon Great Indian Fesatival Sale 2025
Amazon Great Indian Fesatival Sale 2025

Samsung Galaxy Tab S9

Amazon Great Indian Fesatival Sale 2025
Amazon Great Indian Fesatival Sale 2025

Amazon की ओर से टीज किया गया है कि इस सेल में Samsung का यह पॉपुलर टैबलेट मॉडल 3_,999 रुपये में मिलेगा। मतलब की Amazon ने हिंट दिया है कि इस सेल में यह टैब 40 हजार रुपये से भी कम कीमत में मिलेगा। बता दिया जाए कि वर्तमान में Amazon पर टैब का 128GB स्टोरेज WiFi मॉडल 72,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्टेड है। इस टैबलेट में 11 इंच का AMOLED डिस्प्ले, Ai फीचर्स सपोर्ट, स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप, 13MP रियर कैमरा, 12MP फ्रन्ट कैमरा और 8400 mAh बैटरी मिलती है।

Leave a Comment