Best Smartwatch On Amazon Prime Day Sale: अगर आपको भी ब्रांडेड स्मार्टवॉच पहनने का शौक है लेकिन आप महंगे कीमत होने कई वजह से आप खरीद नहीं पाते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। इस समय Amazon Prime Day Sale चल रहा है।

यह Amazon Prime Day Sale 12 जुलाई से शुरू हो गई है और इस सेल की लास्ट डेट 14 जुलाई तक चलेगी। इस सेल में स्मार्टफोन, TV और इलेक्ट्रॉनिक सामान छूट के साथ मिल रहे हैं। यानी आपको स्मार्टवॉच, हेडफोन, ईयरबड्स, स्मार्ट रिंग या फिर फिटनेस बैंड खरीदने हैं तो आप यहाँ इस सेल में डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस सेल में आप हर कैटेगरी पर बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज डील और नो-कॉस्ट EMI पा सकते हैं।

boAt Storm Infinity स्मार्टवॉच Amazon Prime Day Sale में बहुत ही सस्ते और कम कीमत में मिल रहे हैं। यह स्मार्टवॉच 5,999 रुपये में लॉन्च हुई थी लेकिन इस सेल में इसे 1,199 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह 80% तक के छूट के साथ मिल रहा है। इस वॉच में 1.83 इंच की HD डिस्प्ले मिलती है। इस वॉच में फंक्शनल क्राउन, ब्लूटूथ कॉलिंग और SOS इमरजेंसी फीचर भी मिलता है।

Noise Fit Origin स्मार्टवॉच Amazon Prime Day Sale 2025 में छूट के साथ मिल रहा है। इस प्रीमियम स्मार्टवॉच की 6,999 रुपये थी और इसे छूट के साथ 3,499 रुपये मे है। मतलब इस पर 50% छूट मिलती है।

Samsung Galaxy Watch6 Classic LTE स्मार्टवॉच Amazon Prime Day Sale 2025 में छूट के साथ मिल रहा है। इस स्मार्टवॉच में 50,999 रुपए कीमत और ये छूट 24,999 उपलब्ध है। ये 50% डिस्काउंट के साथ मिल रहा है।