Amazon का बदल शॉपिंग का तरीका, फोन के कैमरे से होगा यूज, कमाल का फीचर

Amazon Lens Live: अब ऑनलाइन शॉपिंग करने का तरीका बदल गया है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon की ओर से एक जबरदस्त फीचर लॉन्च हुआ है, जो आपके फोन के कैमरे की हेल्प से आपको शॉपिंग करने में हेल्प करेगा और इस फीचर का नाम Lens Live है।

Amazon Lens Live
Amazon Lens Live

हाल ही में यह फीचर इंटरोडयूस हुआ था और इसकी खास बात यह है कि यह फोन के कैमरे से स्कैन की जाने वाली वस्तु को Amazon मार्केटप्लेस से सर्च करके प्रोडक्ट लिस्टिंग के तौर पर यूजर के डिवाइस की स्क्रीन पर ले आता है। अभी इस फीचर को iOS में Amazon शॉपिंग ऐप में ऑफर किया जा रहा है।

ऐड-टू-कार्ट और विशलिस्ट बटन भी

Lens Live सर्च किए गए प्रोडक्ट की लिस्ट को स्वाइप करने वाले इंटरफ़ेस में दिखाता है और इसमें यूजर को ऐड-टू-कार्ट और विषलिस्ट बटन भी मिलता है। Amazon का यह लेटेस्ट टूल Amazon के Ai असिस्टेंट Rufus के द्वारा सही लिस्टिंग दिखाता है। Rufus की जरूरी बात है कि यह प्रोडक्ट डिसक्रिप्शन को समराइज करने के साथ ही खास डिटेल्स को हाइलाइट करता है और प्रोडक्ट से रिलेटेड कुछ सवालों के जवाब भी देता है।

Amazon Lens Live
Amazon Lens Live

मौजूदा विजुअल सर्च टूल्स का ही एक नया रूप

यह फीचर अमेजॉन के ही मौजूदा विजुअल सर्च टूल्स का ही एक नया रूप है, जो की पहले से ही खरीदारों को फ़ोटो अपलोड करने, बारकोड स्कैन करने या फिर प्रोडक्ट को सर्च करने के लिए एक फटाफट फ़ोटो लेने की सुविधा देता है। इस प्रक्रिया को लेंस लाइव कन्टिन्यूअस और इंटरैक्टिव बनाकर इसे और भी बेहतरीन करता है। आप एक ही स्नैपशॉट लेने के बजाय अपने कैमरे को इधर-उधर घूमाकर रेकमेन्डेशन की एक रनिंग फ़ीड पा सकते हैं।

Leave a Comment