BSNL Extends Freedom Offer By 15 Days: सरकारी टेलीकॉम कम्पनी BSNL कि ओर से इस बार Independence Day के अवसर पर एक स्पेशल ऑफर पेश किया गया था। जिसे अब BSNL कि ओर से 15 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। अब ग्राहक 15 सितम्बर तक BSNL के इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। BSNL का यह प्लान 1 रूपये की कीमत के साथ आया है। आइये BSNL के इस प्लान की डिटेल को जानते हैं:
BSNL Extends Freedom Offer By 15 Days
15 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी क्यों मिल रही?
BSNL ने बताया कि इस निर्णय को ग्राहकों को अविश्वनीय प्रतिक्रिया और उत्साह के वजह से लिया गया है। यह अन्य 15 दिन उन यूजर्स के लिए हेल्पफुल होगा, जो अगस्त महीने में समय पर प्रोसेस नहीं करा पाए थे।
BSNL Extends Freedom Offer By 15 Days
BSNL Freedom Offer के बेनिफिट्स
इस शानदार ऑफर में BSNL अपने ग्राहकों को कई सारे जबरदस्त सुविधाएं दे रहा है। इसमें यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा, फ्री 100 SMS और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा, इसमें ग्राहकों को फ्री BSNL Tunes, रिचार्ज बोनस का लाभ और MyBSNLApp या BSNL Selfcare Portal से सिम्पल एक्टिवेशन की भी सुविधा दी जा रही है।
BSNL Extends Freedom Offer By 15 Days
कैसे BSNL Freedom Offer को एक्टिवेट करें?
पहला तरीका: यदि आप BSNL का यूज करते हैं और इस खास ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया काफी आसान है। सबसे पहले MyBSNL App या BSNL Selfcare Portal पर लॉगिन करें और फिर वहां से “Freedom Offer” विकल्प को चुनें। फिर आपको 1 रूपये के रिचार्ज प्लान करने होंगे। रिचार्ज कम्प्लीट होते ही आपके नंबर पर तुरंत 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा एक्टिवेट हो जाएगी।
BSNL Extends Freedom Offer By 15 Days
सेकंड ऑप्शन
अगर ग्राहक चाहें तो USSD Code का यूज करके भी इस ऑफर को एक्टिवेट किया जा सकता है। इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल से BSNL की निर्धारित शॉर्ट कोड डायल करनी होगी और ऑफर भी तुरंत शुरू हो जायेगा।
BSNL Extends Freedom Offer By 15 Days
ये प्लान क्या सच में 30 दिनों के लिए फ्री है?
BSNL Extends Freedom Offer By 15 Days
जी हाँ, ये प्लान 30 दिनों के लिए मुफ्त है। इसमें सिर्फ सिम एक्टिवेट कराने के लिए 1 रूपये का टोकन शुल्क देना होगा। लेकिन 30 दिनों की फ्री ट्रायल के बाद, आप अपनी पसंद की कोई भी रेगुलर BSNL रिचार्ज प्लान चुन सकते हैं। साथ ही नंबर का भी उपयोग जारी रख सकते हैं।