900 रूपये से भी कम कीमत में लॉन्च हो गए लेदर फिनिश वाले शानदार ईयरबड्स, मिलेगी 60 घंटे तक की बैटरी लाइफ

Truke Aura Pro Earbuds Launched: ईयरबड्स खरीदने की प्लानिंग चल रही है तो आपके लिए Truke कम्पनी की ओर से भारतीय मार्केट के लिए नए ऑडियो डिवाइस के तौर पर एक शानदार ईयरबड्स को लॉन्च किया गया है, जिसका नाम Truke Aura Pro है।

Truke Aura Pro Earbuds Launched
Truke Aura Pro Earbuds Launched

यह ईयरबड्स काफी खूबसूरत है और ये लेदर फिनिश वाले केस के साथ आते हैं। इस ईयरबड्स में लेदर फिनिश वाले केस मिलते हैं। इस मॉडल में साउंड के साथ लॉन्ग बैटरी लाइफ भी मिलती है। यह एक बार फुल चार्ज में 60 घंटे तक चलेगा। इस ईयरबड्स की कीमत 1000 रूपये से भी कम है। चलिए इस Truke Aura Pro की कीमत और फीचर्स से संबंधित डिटेल्स को जानते हैं:

Truke Aura Pro Earbuds की कीमत और उपलब्धता

29 अगस्त से Truke Aura Pro ईयरबड्स Flipkart, Amazon और Truke.in पर 899 रूपये के स्पेशल लॉन्च कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस ईयरबड्स की रेगुलर कीमत 999 रूपये है। इस ईयरबड्स को दो कलर ऑप्शन सिएना ब्राउन और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में ख़रीदा जा सकता है। ये लेदर फिनिश के साथ आते हैं।

Truke Aura Pro Earbuds की खासियत

कम्पनी ने बताया कि Aura Pro ईयरबड्स को एडवांस फीचर्स के साथ यूजर्स के ऑडियो एक्सपेरिएंस को बेहतरीन बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इस मॉडल में 24-बिट स्पैटियल ऑडियो और 13mm के टाइटेनियम ड्राइवर्स लगे हुए हैं, जिसमें पावरफुल बास और क्रिस्टल क्लियर ऑडियो क्वालिटी के साथ एक रिच और इमर्सिव साउंड एक्सपेरिएंस देते हैं। इन मॉडल में स्टाइल और ड्यूरेबिलिटी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। इसमें क्लियर क्वालिटी के लिए ENC क्वाड माइक मिले हैं।

Truke Aura Pro Earbuds Launched
Truke Aura Pro Earbuds Launched

कम्पनी इसकी बैटरी लाइफ को लेकर दावा करती है की यह एक ही बार फुल चार्ज में केस के साथ कुल 60 घंटे तक का प्लेटाइम दे सकती है। यूजर्स इस ईयरबड्स से बार-बार रिचार्ज किये बिना ही लॉन्ग टाइम तक पॉडकास्ट, म्यूजिक और कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। इस ईयरबड्स में फ़ास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है, जिससे सिर्फ 10 मिन्ट्स की ही चार्जिंग में 180 मिनट का प्लेटाइम मिलता है। गेमर्स के लिए, इस ईयरबड्स में 40ms की अल्ट्रा-लो लेटेंसी का भी सपोर्ट मिलता है। साथ ही, इस ईयरबड्स में मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट मिलता है।

Leave a Comment