Alert! अब Train Ticket बिना Aadhaar के नहीं हो पायेगा बुक, तुरंत करें IRCTC अकाउंट को Aadhaar से लिंक

Tatkal Train Ticket Rules: भारतीय रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे की ओर से आए इस नए नियम के बारे में जानना बहुत जरूरी है। अब यात्री अपने आधार को बिना वेरिफ़ाई किये IRCTC अकाउंट के तत्काल टिकट को बुक नहीं कर पाएंगे।

Tatkal Train Ticket Rules
Tatkal Train Ticket Rules

भारतीय रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे की ओर से एक जरूरी सुचना जारी की गई है और इसे जानना बहुत ही जरूरी है। भारतीय रेलवे की तरफ से 15 जुलाई, 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग में एक बदलाव लागू किया गया है, जो अब प्रभावी हो गया है। रेलवे के इस फैसले का उद्देश्य टिकट बुकिंग को अधिक पारदर्शी बनाना है, साथ ही टिकट दलालों की गतिविधियों पर भी नियंत्रण स्थापित करना है। इस नई रुल के मुताबिक, अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए यात्री का IRCTC अकाउंट से वेरीफिकेशन होना अनिवार्य होगा।

Tatkal Train Ticket Rules
Tatkal Train Ticket Rules

आधार वेरीफिकेशन अनिवार्य

भारतीय रेलवे की तरफ से 15 जुलाई, 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए एक बड़े बदलाव को पेश किया गया है। अभी तक, यात्री आधार लिंकिग के बिना भी टिकट बुक कर सकते थे लेकिन अब यात्री ऐसा नहीं कर पाएंगें। OTP आधारित प्रणाली 1 जुलाई, 2025 से शुरू की गई है। जिससे यात्रियों को वन-टाइम-पसवर्ड मिलता था, अब यह अनिवार्य हो गया है। यानी अब जिन भी यात्री के IRCTC अकाउंट में आधार वेरीफिकेशन हुआ होगा सिर्फ वही तत्काल टिकट बुकिंग करवा पाएंगे।

Tatkal Train Ticket Rules
Tatkal Train Ticket Rules

IRCTC अकाउंट को Aadhaar से लिंक कैसे करें

बता दें, अगर यात्री IRCTC की वेबसाइट या फिर ऐप के द्वारा तत्काल टिकट बुक करते हैं तो उनके लिए ये आसान प्रोसेस बहुत ही काम आने वाला है। यात्रियों को बस 3 स्टेप्स ही फॉलो करने होंगे।

Tatkal Train Ticket Rules
Tatkal Train Ticket Rules

Step 1: लॉग इन करें

यात्री सबसे पहले अपने IRCTC अकाउंट में अपने यूजर नेम और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें . फिर प्रोफाइल या माय अकाउंट सेक्शन में जाए. उसके बाद आपको आधार लिंक करने का ऑप्शन दिखेगा आप वहां पर क्लिक करें .

Step 2: Link Aadhaar पर करें क्लिक

यहां पर यात्री को “Add Aadhare” या “Link Aadhaar” का ऑप्शन दिखेगा और फिर इस पर क्लिक करना होगा. फिर आप 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और उसे सबमिट कर दें. उसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.

Tatkal Train Ticket Rules
Tatkal Train Ticket Rules

Step 3: OTP दर्ज करें

आप ओटीपी दर्ज करने के बाद वेरिफिकेशन को पूरा करें. फिर आपका KYC प्रोसेस सफल हो जाएगा और आपका IRCTC अकाउंट में आधार लिंक हो जाएगा. यात्री अपने “My Profile” सेक्शन में जाकर अपना केवाईसी स्टेटस चेक कर सकते है.

Leave a Comment