How To Link PM-Kisan And Aadhaar: प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की 20 वीं क़िस्त किसानों के खाते में 2 अगस्त से पहुँचने लगी है। इस योजना के अंतर्गत तीन किस्तों में 6,000 रूपये की सहायता मिलती है। लेकिन इसमें स किश्त से पहले सूचना दी गयी थी की e-KYC और Aadhaar Bank लिंकिंग अनिवार्य है।
How To Link PM-Kisan And Aadhaar
अगर इसे किसान ने अपडेट नहीं किया है, तो उनकी पेमेंट होल्ड हो सकती है यानी रुक सकती है। इस बार यह भी सुचना मिली है की फर्मर ID न होने पर भी 20वीं क़िस्त तक 2,000 रूपये तक का लाभ मिलेगा। हालाँकि, यह आगे की किस्तों के लिए भी अनिवार्य होगा। इसका मतलब यह हुआ की जल्द ही किसान Farmer ID और अपनी e-KYC पूरा कर लें।
ये हैं जरुरी
किसानों को यह जानना बहुत जरुरी है की कैसे स्टेटस जांचें, कौन-से डाक्यूमेंट्स हैं जरुरी और आप कैसे e-KYC कर सकते हैं। स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस जानें:
PM-Kisan के लिए e-KYC कैसे की जाएँ
अब e-KYC करना अनिवार्य हो गया है, वरना अगली किश्त अटक सकती है, जानें प्रोसेस:
Step 1- सबसे पहले आप OTP आधारित e-KYC PM Kisan की वेबसाइट को खोलें। फिर आपको होमपेज पर ‘e-KYC’ का ऑप्शन मिलेगा, फिर आप उस पर क्लिक करें। उसके बाद आप पना Aadhaar नंबर डालें और Search पर क्लिक कर दें।
Step 2- उसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा, फिर आप उसे दर्ज करें। स्क्रीन पर ‘KYC Successful” लिखा हुआ आएगा। अगर आपके Aadhaar मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, तो OTP नहीं आ पायेगा। ऐसी कंडीशन में आपको बायोमेट्रिक KYC करानी होगी।
How To Link PM-Kisan And Aadhaar
Face Authentication e-KYC
PMKISAN GOI App को डाउनलोड करें और इसे Google Play Store से खोलें। फिर आप “Face Authentication e-KYC” विकल्प चुनें। उसके बाद आप आधार नंबर डालें और फिर OTP वेरिफाई कर दें। उसके बाद आप मोबाइल कैमरे से अपना फेस स्कैन कर दें। फिर आपका KYC सफल हो जाने पर स्क्रीन पर मैसेज आ जायेगा।
ऐसे चेक करें किश्त
सबसे पहले आप pmkisan.gov.in वेबसाइट खोलें। फिर “Farmer Corners” सेक्शन में जाएँ। “Beneficiary Status” पर क्लिक करें। फिर अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट या मोबाइल नंबर डालें। “Get Data” बटन पर क्लिक कर दें। फिर Payment Status आएगा। अगर Payment Success लिखा है तो 2000 रूपये आ चुकें हैं। अगर “FTO- Generated and Payment Under Process” है तो पैसा जल्द ही ट्रांसफर होगा। अगर Rejected
लिखा है तो कोई जानकारी गलत है, उसे सुधार करें।