Airtel ने सस्ता कर दिया 5G अनलिमिटेड प्लान, 379 रुपये वाले प्लान हुए 30 रुपये सस्ते, मिले कई सारे फायदे

Airtel Cheapest Plan: टेलीकॉम सेक्टर की प्राइवेट कंपनी Airtel ने अपने करोड़ों यूजर्स एक गिफ्ट दिया है, जो की ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद है। Airtel कंपनी ने अपने एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लान को अपडेट किया है।

Airtel Cheapest Plan
Airtel Cheapest Plan

यह Airtel यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा देता है। पहले इस प्लान की कीमत 379 रुपये थी लेकिन कंपनी नए अब इसे 30 रुपये सस्ता कर दिया है यानी अब इस प्लान की कीमत 349 रुपये है। आइए इस नए प्लान के बारे में जानते हैं की इसमें क्या खास मिलने वाला है:

Airtel का 349 रुपये वाला अनलिमिटेड डेटा प्लान

Airtel कंपनी के नए अनलिमिटेड डेटा प्लान की कीमत 349 रुपये है। इस नए प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 SMS भेजने की सुविधा और डेली 2GB डेटा मिलता है। 349 रुपये वाला Airtel Unlimited Plan 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में पहले 1.5GB डेटा मिलता था। अगर इसकी डेटा लिमिट खत्म हो जाती है तो इसकी स्पीड 64 Kbps तक हो जाती है। इसमें अनलिमिटेड 5G का लाभ सिर्फ फेयर यूजेस policy के अंतर्गत मिलेगा।

Airtel Cheapest Plan
Airtel Cheapest Plan

Airtel के क्या रिवॉर्ड्स हैं?

Airtel के इस प्लान में Airtel Xstream App पर फ्री कॉन्टेन्ट एक्सेस मिलता है। साथ ही इसमें हर महीने फ्री Hellotune, VoLTE कॉलिंग और इनबिल्ट AI-संचालित स्पैम डिटैक्शन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

Airtel Cheapest Plan
Airtel Cheapest Plan

Airtel का 189 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी हुआ लॉन्च

Airtel ने एक नया प्रीपेड प्लान भी अपने यूजर को गिफ्ट किया है जिसकी कीमत 189 रुपये हैं। इसमें 21 दिनों की वैधता मिलती है और ये एक वॉयस-फोकस्ड प्लान है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 1GB डेटा और 300 SMS मिलते हैं। इसकी डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इसकी चार्ज 0.50 रुपये/MB के अनुसार होगा।

Airtel Cheapest Plan
Airtel Cheapest Plan

Airtel का 349 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में यूजर्स डेली औसतन 12.46 रुपये खर्च करके अनलिमिटेड 5G को इंजॉय कर सकते हैं। इसमें म्यूजिक सुनना, मूवी देखना या फिर आप ऑनलाइन काम को आसानी से कर सकते हैं। ध्यान रहे अनलिमिटेड 5G डेटा का यूज Fair Usage Policy के द्वारा ही किया जा सकता है।

Leave a Comment