Airtel Afordable Plan: सस्ते कीमत वाले खास इस खास प्लान में लें फ्री कॉलिंग और डेटा का फायदा, तुरंत उठाएं लाभ

Airtel Cheapest Plan: आपके पास भी Airtel का सिम कार्ड है और आप सस्ते प्लान की तलाश में हैं तो आज हमने Airtel का ऐसा प्लान लाया है जिसमें कीमत भी कम है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है।

Airtel Cheapest Plan
Airtel Cheapest Plan

हालांकि, Airtel के रिचार्ज प्लान काफी महंगे होते हैं लेकिन ये एक ऐसा प्लान है जिसकी कीमत भी कम है और अधिकतर लोगों को ये प्लान पता भी नहीं होता। Airtel के इस प्लान में कॉलिंग के साथ कई सारी सुविधाएं भी मिल रही है। Airtel के करोड़ों यूजर्स वालों के लिए ये प्लान काफी बेहतर रहेगा। आइए इस प्लान के बारे में जानते हैं:

Airtel Cheapest Plan
Airtel Cheapest Plan

Airtel का 189 रुपये वाला नया प्लान

Airtel का 189 रुपये वाला प्रीपेड प्लान काफी बेहतरीन है। इस प्लान में 21 दिनों की वैलिडीटी मिलती है और इसके साथ अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही इस प्लान में 1GB डेटा मिल रहा है, जिसमें 21 दिनों की वैलिडीटी मिलती है। इस प्लान में 300 SMS की सुविधा मिलती है, इस प्लान में डेली 100 SMS मिलती है।Airtel का यह प्लान उन लोगों के लिए अधिक फायदेमन्द है, जिसको अधिक इंटरनेट की जरूरत नहीं होती और उन्हे सिर्फ बेसिक कॉलिंग और मैसेजिंग का यूज करते हैं।

Airtel Cheapest Plan
Airtel Cheapest Plan

कई सारे जबरदस्त प्लान

Airtel Cheapest Plan
Airtel Cheapest Plan

Airtel ने हाल ही में तीन नए OTT बंडल प्लान लॉन्च किए हैं, इस प्लान की कीमत 279 रुपये, 598 रुपये और 1,729 रुपये हैं। इस जबरदस्त प्लान में इंटरनेट और कॉलिंग के अलावा JioCinema, Netflix, Zee5, Lionsgate Play, SonyLiv, AHA, Hoichoi, SunNXT, Eros Now और ShemarooMe जैसे 25 से भी अधिक OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। यानी आपको फुल इंटरनेट का मजा मिलने वाला है।

Leave a Comment