SBI ग्राहकों के लिए एक खास न्यूज़! अब 15 अगस्त से ट्रांजैक्शन पर लग जायेगा चार्ज

SBI IMPS Charges: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ग्राहकों के लिए एक खास खबर! बैंक की ओर से तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) लेनदेन से जुड़े शुल्कों में संशोधन होने वाला है। SBI की तरफ से ग्राहकों के लिए IMPS लेनदेन शुल्क में संशोधन की घोषणा की गई है।

SBI IMPS Charges
SBI IMPS Charges

यह चेंजेस 15 अगस्त, 2025 से लागू होगा। हालाँकि, इस संशोधन का ऑनलाइन और ब्रांच माध्यमों पर कई तरीको का प्रभाव पड़ेगा। अभी भी छोटे ट्रांजेक्शन मुफ्त रहेंगे, लेकिन कुछ हाई वेल्यू के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर मामूली सा शुल्क लगेगा। बता दें, शाखाओं में IMPS शुल्क में कोई भी चेंजेस नहीं किया गया है।

डिटेल क्या है?

ये चेंजेस ऑनलाइन और शाखा चैनलों पर अलग-अलग तरीकों से लागु होंगे, कुछ स्लैब में नए शुल्क लागु किये जायेंगे , जबकि दूसरे अन्य अपरिवर्तित होंगे। ऑनलाइन यूजर्स के लिए 25,000 रूपये तक छोटे मूल्य के लेनदेन पर 15 अगस्त, 2025 से मामूली शुल्क लगेगा। वहीँ, सैलरी खाताधारकों को ऑनलाइन IMPS ट्रांसफर पर पूरी छूट मिलती रहेगी। आपको बता दें, IMPS एक इनोवेटिव रियल टाइम पेमेंट सर्विस है, जो 24 घंटे उपलब्ध रहती है।

SBI IMPS Charges
SBI IMPS Charges

SBI में IMPS लेनदेन के लिए शुल्क किसे देना होगा?

IMPS लेनदेन के लिए, 25,000 रूपये से भी अधिक और 1,00,000 रूपये तक की राशि पर 2 रूपये + GST,  1,00,000 रूपये से भी अधिक और 2,00,000 रूपये तक की राशि पर 6 रूपये + GST, और 2,00,000 रूपये से अधिक और 5,00,000 रूपये तक की राशि पर 10 रूपये + GST का शुल्क लगेगा। ये लेनदेन पहले नि:शुल्क था।

SBI शाखाओं में किये गए IMPS लेनदेन के लिए क्या शुल्क है?

SBI की ओर से शाखा चैनलों के माध्यम से किये जाने वाले किसी भी तरह के सेवा शुल्क में कोई चेंजेस नहीं किये गए हैं। सबसे कम शाखा की शुल्क 2 रूपये + GST है, जबकि सबसे अधिक शाखा की शुल्क 20 रूपये + GST हैं।

केनरा बैंक IMPS की लेनदेन शुल्क

इस बैंक में 1 हजार रूपये से कम के लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं है। इसमें 1 हजार रुपए से 10,000 रूपये से कम के लेनदेन पर 3 रूपये + GST, और 10,000 रूपये से 25,000 रूपये से कम के लेनदेन पर 5 रूपये + GST तथा 25,000 रूपये से 1,00,000 रूपये से कम के लेनदेन पर 8 रूपये + GST शुल्क लगता है।

SBI IMPS Charges
SBI IMPS Charges

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

इस बैंक में 1 हजार रूपये तक के IMPS लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं है। इसमें 1,001 रूपये से अधिक और 1,00,000 रूपये तक के लेन-देन के लिए, अगर लेन-देन शाखा के माध्यम से किया जाता है तो 5 रूपये + GST लगेगा।

Leave a Comment