Layers Anarc Smartwatch: Layers ने भारतीय मार्केट में अपना एक नया स्मार्टवॉच लॉन्च किया है, जिसका नाम Layers Anarc Smartwatch है। इस शानदार स्मार्टवॉच की कीमत 6,849 रुपये हैं। कंपनी इस वॉच में stress मॉनिटरिंग, ब्लूटूथ कॉलिंग और heart रेट मॉनिटर के साथ कई सारे फीचर्स ऑफर कर रहे हैं। इसका ऑक्टागोनल लूक काफी अच्छा है। चलिए इस Layers Anarc Smartwatch के डिजाइन और फीचर के बारे एन जानते हैं:

शानदार डिजाइन और दमदार डिस्प्ले
Layers Anarc Smartwatch में यूनीक ऑक्टागोनल लूक मिला है। यह आउटर केस स्टेनलेस स्टील का है, इसके राइट साइड में माइक्रोफोन मौजूद हैं। इसके ले साइड में एक स्पीकर है, जो परफेक्ट ऑडिओ आउटपुट कॉलिंग के साथ आता है। इसका क्राउन यूजर फ्रेंडली है। यह वॉच हैप्टिक फ़ीडबैक ऑफर करता है। जिसमें अलग-अलग मोड कनेक्ट हो सकते हैं। इसके डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 1.85 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, इसमें 60 Hz रिफ्रेश रेट है। इसकी स्क्रीन आउटर डोर में भी वर्क करती है। इसके डिस्प्ले को टच की तरह यूज किया जा सकता है।

शानदार परफ़ोर्मेंस
यह स्मार्टवॉच HiSilicon चिपसेट से लैस है। इसकी परफ़ोर्मेंस काफी तगड़ी है। यह बिना किसी लैग के काम करती है। इसमें heart रेट मेजर्मेन्ट में थोड़ा समय लगेगा, इस वॉच में हेल्थ पैरामीटर की रीडिंग में थोड़ा समय लगेगा। इस वॉच में वॉच फेस को स्विच करने या अपडेट को install करने में अधिक समय नहीं लगेगा।

इसके कनेक्टिविटी की बात करें तो यह बेहतरीन कनेक्शन ऑफर करती है। ब्लूटूथ के मामले में यह बेस्ट स्मार्टवॉच है, इसमें फोन के कैमरे को भी कंट्रोल किया जा सकता है। इस वॉच में 350 mAh बैटरी मिली है। कंपनी ने दावा किया है की यह वॉच एक चार्ज हो जाने पर 7 दिन तक चलेगी लेकिन यह यूज के मुताबिक थोड़ा कम हो सकती है, इसकी चार्जिंग ने तो थोड़ा निराश कर दिया है। यह चार्ज होने में 2 घंटे से भी अधिक समय लेती है। इस वॉच में IP68 वाटर प्रूफिंग रेटिंग मिली है।