15000mAh बैटरी वाला जल्द आ रहा जबरदस्त स्मार्टफोन, मिलेगा 50 घंटे तक का वीडियो स्ट्रीमिंग

Smartphone With 15000mAh Battery: ब्रांडेड स्मार्टफोन कंपनियां आजकल बैटरी पर ज्यादे फोकस कर रही हैं। हाल ही के दिनों में कई ऐसे स्मार्टफोन्स की एंट्री हुई हैं जिनमें 7000mAh से भी अधिक बैटरी मिली हैं। हालांकि, अब स्मार्टफोन कंपनियां मैन्यूफैक्चर बैटरी को और भी पावरफुल बनाने में लगी हुई हैं।

Smartphone With 15000mAh Battery
Smartphone With 15000mAh Battery

कुछ दिन पहले Realme की ओर से अपने 10000mAh की बैटरी वाले स्मर्टफ़ोन को टीज किया था। अब कम्पनी की ओर से एक और डिजाइन को टीज किया गया है, जिसमें 15000mAh की बैटरी मिली है। शेयर किये गए टीजर में दिखाए गए डिवाइस के बाइक पैनल पर 15000mAh लिखा हुआ है। कम्पनी ने दावा किया है की यह बैटरी टोटल 50 घंटे तक नॉन स्टॉप वीडियो स्ट्रीमिंग ऑफर करती हैं। वैसे देखा जाये तो बड़े बैटरी वाले फोन दिखने में काफी भारी और थिक लगते हैं, लेकिन Realme कंपनी के साथ ऐसा नहीं है।

Smartphone With 15000mAh Battery
Smartphone With 15000mAh Battery

कम्पनी की तरफ से शेयर किये गए टीजर को देखकर ऐसा कहा जा सकता है की यह फोन 15000mAh की बैटरी मिलने के बावजूद भी अधिक थिक नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, कम्पनी इसा फोन में सिलिकॉन-एनोड केमिस्ट्री वाली बैटरी देने वाली है। इस डिवाइस को लेकर यूजर्स बहुत एक्साइटेड हैं, लेकिन यह 10000mAh वाले डिवाइस की ही तरह एक कॉन्सेप्ट फोन है। इस फोन के लॉन्चिंग में अभी थोड़ा समय लग सकता है। खास बात यह है की 27 अगस्त को कम्पनी और भी काफी कुछ शेयर करने वाली है।

जल्द पेश होगी Realme 15T

रियलमी की ओऱ से जल्द एक नया स्मार्टफोन Realme 15T मार्किट में एंट्री कर सकता है। टिप्सटर अभिषेक यादव ने लॉन्च से पहले इस फोन के कुछ खास फीचर और स्पेसिफिकेशन को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेन्ट को बढ़ा दिया है। टिप्सटर के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 6.5 इंच के फुल HD + AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इस फोन में कम्पनी प्रोसेसर के तौर पर डाइमेन्सिटी 6400 मैक्स चिपसेट देने वाली हैं। इस फोन में 50 MP का कैमरा और 2MP सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। इस फोन में सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा और इस फोन में 7000mAh की बैटरी मिलेगी।

Smartphone With 15000mAh Battery
Smartphone With 15000mAh Battery

Leave a Comment