Realme 15000mAh Battery Smartphone: रियलमी की ओर से जल्द आ सकता है दुनिया का पहला स्मार्टफोन, जिसमें मिलेगी 15,000 mAh की पावरफुल बैटरी और 320W सुपरसोनिक फ़ास्ट चार्जिंग। स्मार्टफोन इंडस्ट्री में हमेशा शिकायतें आती रहती हैं कि स्मार्टफोन की बैटरी ज्यादा दिन तक नहीं चलती। लेकिन अब रियलमी की ओर से इन कमियों को दूर करने का एक ठोस कदम उठाया गया है।

कम्पनी की ओर से एक ऐसा कॉन्सेप्ट फोन टीज किया गया है, जिसमें 15,000mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी। यह बैटरी अब तक के किसी भी कंज्यूमर फोन से दोगुनी से भी अधिक बैटरी कैपेसिटी वाला होगा। रियलमी की ओर से एक दिन पहले ही अपने आधिकारिक X हैंडल पर फोन के टीजर शेयर किये गए हैं। तस्वीर में फोन के बैक पर बड़े अक्षरों में 15,000mAh लिखा हुआ दिखता है। हालाँकि, कम्पनी की ओर से साफ कर दिया गया है की यह एक कॉन्सेप्ट फोन है, ना की कोई कमर्शियल प्रोडक्ट।
फोन चलेगा कई दिनों तक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह स्मार्टफोन करीब 50 घंटे तक लगातार वीडियो प्लेबैक दे सकता है। और इसे एक बार रिचार्ज करने पर आराम से 7 दिन तक चल सकता है। कम्पनी दावा करती है कि इस डिवाइस से आप 25 फिल्में बैक-टू-बैक देख सकते हैं, 30 घंटे तक गेमिंग की जा सकती है या फिर इसे 3 महीने तक स्टैंडबाय पर रखा जा सकता है।

320W चार्जिंग टेक्नोलॉजी
इस फोन में बैटरी के अलावा चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी कमाल की होगी। इस डिवाइस में 320W सुपरसोनिक चार्जर भी मिल सकता है। कम्पनी ने बताया कि इस चार्जर से बैटरी मात्र 2 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाएगी। साथ ही इस फोन की डिजाइन भी खास होगी। इस फोन में सेमी -ट्रांसपेरेंट बैक और सिर्फ 8.5mm की पतली बॉडी टेक्नोलॉजी का यूज कर सकती है।