RailOne: रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है! पिछले महीने रेलवे की ओर से RailOne ऐप लॉन्च किया गया था,जिसमें जबरदस्त फीचर पेश हुआ था। अब रेलवे का यह ऑल-इन-वन ऐप यूजर्स को फ्री में OTT एंटरटेन्मेंट का मजा मिलेगा।

यूजर्स इसमें सफर के दौरान मूवी, डॉक्यूमेंट्री, वेब सीरीज, गेमिंग और ऑडिओ प्रोग्राम जैसी सर्विसेज का मजा मिलेगा। भारतीय रेलवे की ओर से रेलवन ऐप में यूजर्स को एंटरटेन्मेंट ऑफर करने के लिए इसमें फ्री-टू-एक्सेस Waves OTT प्लेटफॉर्म को इंटीग्रेट किया गया है।
फ्री OTT कॉन्टेंट के लिए रेलवेवन ऐप का इन स्टेप से करें यूज
रेलवन ऐप में फ्री OTT कॉन्टेंट देखने के लिए नीचे बताये गए ऐप्स को फॉलो करें:
1- सबसे पहले इस ऐप में mPIN या बायोमेट्रिक के तहत लॉगिन करें।
2- होम स्क्रीन पर दिए गए More Offerings वाले ऑप्शन में जाएँ और फिर ‘Go To Waves” मैन्यू पर टैप करें।
3- फिर आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जायेगा। यहां से आप वेब सीरीज, मूवी और डॉक्यूमेंट्री जैसे कॉन्टेंट को फ्री में एक्सेस कर सकेंगे।

10 भाषाओँ में होंगे कॉन्टेंट
वेव्स OTT को प्रसार भारती ने नवंबर 2024 में लॉन्च किया था। इस प्लेटफॉर्म पर 10 भाषाओँ में कॉन्टेंट ऑफर किया गया है। इस प्लेटफॉर्म पर लाइव TV, ऑडियो, ऑन-डिमांड वीडियो, गेमिंग तथा ई-कॉमर्स जैसी सर्विस को एक जगह पर यूज किया जा सकता है। वेब OTT भाषाई और बोलियों में कॉन्टेंट को ऐड करने के लिए रीजनल ब्रॉडकोस्टर्स, कॉन्टेंट क्रिएटर्स सांस्कृतिक संस्थानों के एक बड़े नेटवर्क के साथ काम किया जा रहा है।