लॉन्च हुआ 21200mAh बैटरी वाला जबरदस्त फोन,,इसकी बैटरी से चार्ज हो जायेंगे दो पावरबैंक

Armor 29 Pro 5G Thermal Version: यदि आप एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हैं, जो आउटडोर एडवेंचर इंडस्ट्रियल वर्क या फिर इमरजेंसी हालत में भी साथ रहें, तो Ulefone का नया Armor 29 Pro 5G Thermal Version आपके लिए ही आया है। यह फोन अपने मजबूती और थर्मल इमेजिंग फीचर के चलते बेहद खास है और इसकी बैटरी ऐसी है की दो पावरबैंक चार्ज कर दे। इस एक बार चार्ज करने के बाद शायद आप कई हफ्तों तक चार्जर के बारे में भूल जाएँ।

Armor 29 Pro 5G Thermal Version
Armor 29 Pro 5G Thermal Version

इस फोन की सबसे बड़ी ताकत इसकी बैटरी है जो 21200mAh की है। इस पावरफुल बैटरी के साथ यूजर को चार्जिंग की समस्या नहीं आने वाली है। साथ ही इसमें 120W फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट है, जिससे इतनी बड़ी बैटरी भी जल्दी चार्ज हो जाती है। साथ ही 10W रिवर्स चार्जिंग की हेल्प खुद किसी पॉवरबैंक की तरह भी काम करता है।

सेकेंडरी डिस्प्ले

इस डिवाइस में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2400×1080 px और 120Hz रिफ्रेश रेट हैं। आउटडोर में भी स्क्रीन साफ नजर आए इसके लिए इस फोन में 2200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिली है। साथ ही, इसमें 1.04 इंच की सेकेंडरी AMOLED डिस्प्ले भी है, जो क्विक नोटिफिकेशन्स और बेसिक कंट्रोल्स के लिए काम आती है।

परफॉर्मेंस से कोई समझौता नहीं

इसमें तगड़ी परफॉमेंस के लिए MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर मिला है, जिसमें 5G कनेक्टिविटी और स्मूद परफॉर्मेंस ऑफर करते हैं। यह फोन Android 15 पर चलता हैं, जिसमें 16GB LPDDR5 रैम के साथ 16GB एक्सटेंडेंड रैम का ऑप्शन भी है। स्टोरेज के लिए इसमें 512GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है, जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Armor 29 Pro 5G Thermal Version
Armor 29 Pro 5G Thermal Version

थर्मल फीचर के साथ कैमरा

प्रोफेशनल्स-ग्रेड थर्मल इमेजिंग सपोर्ट के साथ इंडस्ट्रियल और इमरजेंसी यूजर्स को हेल्प मिलती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP वाइड मैक्रो लेंस और 64MP नाइट विजन कैमरा मिलता है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP फ्रंट कैमरा मिलता है।

Leave a Comment