आम लोगों की सुविधाओं के लिए लॉन्च हुए 6 सरकारी ऐप्स, बनिए डिजिटल स्मार्ट और पेपरलेस

Goverment Apps: सरकार की ओर से भी आम लोगों की सुविधाओं के लिए कई ऐसे ऐप लॉन्च किये गए हैं, जिसमें रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बना दिया जाता है। आजकल अधितर काम मोबाइल फोन से होते हैं और इस लिए सरकार की तरफ से भी लोगों की सुविधाओं के लिए कई इम्पोर्टेंस ऐप लॉन्च किये गए हैं। ये ऐप न ही सिर्फ आपका एमी बचाते हैं, बल्कि कागजी झंझटों से भी छुटकारा दिलाते हैं। आइये इन 6 सरकारी ऐप्स के बारे में जानते हैं, जो की काफी उपयोगी हैं:

Goverment Apps
Goverment Apps

1- DigiLocker

यह एक वर्चुअल लॉकर है, इस डिजिलॉकर का यूज करके आप अपने डॉक्युमेंट्स को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं। इस लॉकर में पैन, आधार, मार्कशीट और बर्थ सर्टिफिकेशन को आदि के साथ किसी भी सरकारी प्रमाण पत्र को स्टोर किया जा सकता है। डिजीलॉकर अकाउंट खोलने के लिए आधार कार्ड होना जरुरी है।

2- RailOne

भारतीय रेलवे की ओर से 1 जुलाई, 2025 को सुपर ऐप लॉन्च किया गया है, जिसका नाम RailOne App रखा गया है। इस ऐप को Android PlayStore और iOS App Store दोनों ही प्लेटफॉर्म से डाउनलोड किये जा सकते हैं। भारतीय रेलवे की इस ऐप में टिकट बुकिंग, कोच पोजीशन, PNR स्टेटस और सफर के दौरान फ़ूड ऑर्डर जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

Goverment Apps
Goverment Apps

3- mParivahan

यदि आप अपनी गाड़ी के कागज और ड्राइविंग लाइसेंस को हमेशा अपने पास रखने से परेशान रहते हैं, तो यह ऐप आपके लिए बहुत खास होने वाली है। इसमें RC और लाइसेंस डिजिटली सुरक्षित रहते हैं, जिसे ट्रैफिक पुलिस 100% तक वैध मानती हैं।

4-AIS for Taxpayer

इस ऐप को आप अपना टैक्स पासबुक मान सकते हैं। यहाँ पर आप TDS, GST, टैक्स रिफंड और अपने टैक्स पेमेंट से रिलेटेड सभी जानकारी को एक जगह देख सकते हैं।

Goverment Apps
Goverment Apps

5- RBI Retail Direct

इस ऐप को खासकर निवेश करने के लिए बनाया गया है। इस ऐप में आप ट्रेजरी बिल, सरकारी बॉन्ड और सोवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं। इसमें कोई अकाउंट चार्ज नहीं लगता है और इसमें सारी सुविधाएं पेपरलेस हैं।

6- DigiYatra

DigiYatra ऐप हवाई सफर करने वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं। इसमें फेस रिकॉग्निशन के तहत बिना ID दिखाए आसानी से एंट्री और बोर्डिंग की जा सकती है यानी आपको लम्बी लाइन और कई बार ID दिखने की जरूरत भी नहीं होगी।

Leave a Comment