Huawei MatePad 12x (2025): हुवावे की तरफ से नए पैड Huawei MatePad 12x (2025) को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। यह पैड चीन में पिछले महीने मेटपैड एयर 12 के नाम से हुआ था।

ऑल-मेटल बॉडी वाले इस टैबलेट का वजन 555 ग्राम और थिकनेस 5.9 mm है। इसमें 10100 mAh की बैटरी और 12 इंच की डिस्प्ले मिलती है। कंपनी की ओर से इस पैड को 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएन्ट में लॉन्च किया गया है। इस पैड की कीमत 649.99 यूरो (लगभग 67,300 रुपये) है। यह पैड दो कलर ऑप्शन व्हाइट और ग्रीनरी में पेश हुआ है। चलिए इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं:
Huawei MatePad 12x (2025) की स्पेसिफिकेशन और खासियत
इस टैब में कंपनी ने 2800 x 1840 px रिजॉल्यूशन के साथ 12 इंच का डिस्प्ले दिया है। इस डिस्प्ले में 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। इस पैड में 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। फोटोग्राफी के लिए इस पैड में 50MP ऑटोफोकस HD कैमरा मिल हुआ है और कंपनी 8MP का फ्रन्ट कैमरा ऑफर कर रही है।

Huawei MatePad 12x (2025) में 10100 mAh की दमदार बैटरी मिलती है और इसमें 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें 183 x 270 x 5.9 mm फुल डाइमेंशन मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इस पैड में ब्लूटूथ 5.2, Wi-Fi 7, BLE सपोर्ट और USB 3.1 जेन 1 के साथ टाइप-C इंटरफ़ेस जैसे ऑप्शन मिलते हैं। कॉम्पनी इस पैड के साथ स्मार्ट मैग्नेटिक कीबोर्ड और M-Pencil Pro का भी ऑप्शन दे रही है।
Huawei FreeBuds 7i भी हुई लॉन्च
Huawei की ओर से मार्केट में नए बड्स FreeBuds 7i भी लॉन्च हुई है। इस बड्स में Ai बेस्ड कॉल क्लैरिटी और जेस्चर कंट्रोल मिलते हैं। इसमें कंपनी की ओर से Intelligent Dynamic ANC 4.0 भी मिल रहा है। इस डिवाइस को दो डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। इसकी एक और खास बात ये पैड IP54 डस्ट और स्पलैश रेजिस्टेन्स रेटिंग मिलती है।