Amazon Sale Tablet Deals Live: जल्द ही शुरू होने जा रहा Amazon Great Indian Festival Sale 2025, जिसमें प्रत्येक कैटेगरी के प्रॉडक्ट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट मिलेगा।

इस शानदार सेल में TV, लैपटॉप, स्मार्टफोन्स से लेकर मोबाइल एक्सेसरीज और होम अप्लायंसेज भी बहुत कम कीमत में मिलेंगे। यदि आपका भी मन ऑफिस वर्क, ऑनलाइन स्टडी या फिर कोई कंटेन्ट देखने के लिए नया टैबलेट खरीदने का है, तो ये सेल आपके लिए बहुत खास होने वाली है, आइए देखते हैं:
1- OnePlus Pad 3 World’s Fastest Snapdragon 8 Elite Processor, 13.2″ 3.4K Screen, 144Hz Adaptive Refresh….
सेल में इस टैबलेट की शुरुआत कीमत 42,999 रुपये होगी। इस टैबलेट में 13.2 इंच डिस्प्ले, 8 स्पीकर सेटअप, स्नैपड्रैगन 8 एलिट प्रोसेसर, 12140 mAh बैटरी, 13 MP मेन रियर कैमरा, 8MP सेल्फ़ी कैमरा और Ai फीचर्स मिलता है।

2- Apple iPad Air M3
इस सेल में Apple iPad Air M3 50 हजार रुपये से भी कम् कीमत में मिलेगा। कंपनी की ओर से टीज किया गया है कि इस टैब की कीमत 4X,999 रुपये होगी। इस टैब में 11 इंच की लिक्विड रेटिना डिस्प्ले, 12MP रियर कैमरा, फ्रंट कैमरा और M3 चिपसेट मिला है।

3- Samsung Galaxy Tab S9 FE
इस टैब की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये होगी। इस मॉडल में 10.9 इंच डिस्प्ले, डुअल स्पीकर सेटअप, एक्सीनॉस 1380 प्रोसेसर, 8MP मेन रियर कैमरा, 12MP फ्रन्ट कैमरा और 8000 mAh बैटरी मिलती है।

4- Samsung Galaxy Tab S9
Samsung Galaxy Tab S9 टैबलेट की शुरुआती कीमत 35,999 रुपये होगी। इस टैबलेट में 11 इंच डिस्प्ले, क्वाड स्पीकर सेटअप, स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर, 13MP रियर कैमरा, 12MP फ्रन्ट कैमरा और 8400 mAh बैटरी मिलती है।

5- Redmi Pad 2

Redmi Pad 2 की शुरुआती कीमत 12,599 रुपये होगी। यह मॉडल एक्टिव पेन सपोर्ट के साथ आता है। इस टैब में 11 इंच डिस्प्ले, क्वाड स्पीकर सेटअप, मीडियाटेक हीलियो G100 प्रोसेसर और 9000 mAh बैटरी मिलती है।