boAt Aavante Prime 6250DA: अगर आप पार्टी का माहौल बनाना चाहते या स्मार्ट TV के साथ इमरसीव ऑडियो एक्सपीरियन्स चाहिए तो आपको एक अच्छे साउन्डबार की जरूरत है। फेमसऑडियो ब्रैंड boAt की तरफ से एकसाथ दो जबरदस्त साउन्डबार Aavante Prime 6250DA और 7050DA को लॉन्च किया गया है।

इन दोनों मॉडल पर ही लॉन्च ऑफर के साथ 5000 रुपये की सीधा छूट का फायदा मिल रहा है। नए ऑडियो डिवाइसेज में कंपनी की ओर से Dolby Atmos पावर्ड टेक्नोलॉजी के साथ 700W तक का पावर आउटपुट मिला है, जिसमें घर पर ही यूजर्स को मिनी-थिएटर जैसा एक्सपीरिएन्स मिलेगा। आइए आगे इनकी डिटेल्स को जानते हैं:
boAt Aavante Prime 6250DA के पावरफुल फीचर्स
इस मॉडल में 625W क्षमता वाला बोट सिग्नेचर साउन्ड मिलता है और 5.2.4 चैनल कॉन्फ़िगरेशन भी मिलता है। इस साउन्डबार में डुअल 6.5 इंच वायर्ड सबवुफर्स और डुअल वायरलेस रियर सैटेलाइट भी मिला है। Dolby Atmos सपोर्ट के सिवाय इस साउन्डबार में Bluetooth v5.3, USB, HDMI, AUX, Coaxial और Optical कनेक्टिविटी मिलती है। इस मॉडल में कई सारे डेडीकेटेड EQ मॉड्स मिले हैं और मास्टर रिमोट भी मिलता है।
boAt Aavante Prime 7050DA के पावरफुल फीचर्स
इस साउन्डबार में 700W बोट सिग्नेचर साउन्ड के साथ 7.1.4 चैनल कॉन्फ़िगरेशन मिलता है। वहीं, 8 इंच वायर्ड सबवूफ़र और डुअल वायरलेस रियल सैटेलाइट्स इसका पार्ट है। इस साउन्डबार में भी Dolby Atmos सपोर्ट के अलावा HDMI (eARC), Bluetooth v5.3, AUX, USB, Coaxial और Optical कनेक्टिविटी मिलती है।