Xiaomi 17 Series: शाओमी की ओर से Xiaomi 17 Series के लॉन्च होने की तैयारी की जा रही है। कंपनी के इस सीरीज के नए फोन इस महीने के लास्ट में चीन में लॉन्च होंगे। कंपनी की ओर से इन डिवाइसेज की लॉन्च डेट अभी कंफॉर्म नहीं हुई है। साथ ही, कंपनी की ओर से नई सीरीज के 17 प्रो और 17 प्रो मैक्स के ऑफिशियल टीजर को रिलीज करके यूजर की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया गया है।

शेयर किये गए टीजर के मुताबिक, Xiaomi 17 प्रो और प्रो मैक्स का कैमरा लेआउट नए डिजाइन का है। Xiaomi की ओर से जो टीजर शेयर किया गया है, उसके मुताबिक इन दोनों ह फोन के रियर कैमरे मॉड्यूल को फंक्शनल सेकेंडरी स्क्रीन से रिप्लेस किया गया है।
तीन रियर कैमरा
रिपोर्ट के मुताबिक, फोन्स में शेयर की जाने वाली ये सेकेंडरी स्क्रीन नोटिफिकेशन चेक करने, मल्टीटास्किंग, टाइम डिस्प्ले, Ai इंटरएक्शन और क्रॉस डिवाइस फ़ंक्शन के काम आएगी। प्रो वैरिएंट्स में कंपनी की ओर से Leica ब्रैडिंग देनें वाली है, जिससे कंपनी की फ़्लैगशिप इमेजिंग बरकरार रहेगी। इस फोन के रियर में कैमरा लेआउट में तीन कैमरे लैस लगे होंगे, जो दो बड़े वर्टिकल सेंसर और तीसरा सेंसर फ़्लैश की तरफ से होंगे। साथ ही, 17 प्रो मैक्स इस फोन का एक बड़ा वर्जन होगा। कंपनी की नई सीरीज में एक स्टैंडर्ड मॉडल यानी Xiaomi 17 भी होंगे।

मिल सकती है 7500mAh बैटरी
फीचर्स की जानकारी दें, तो लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी शाओमी 17 प्रो में 6.3 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलने वाला है। जिसमें 1.5K रिजोल्यूशन और 120Hz तक रिफ्रेश रेट मिलने वाले हैं। इस फोन में 6300 mAh बैटरी मिल सकती है, जिसमें 100W की वायर्ड और और 50W की वायरलेस चार्जिंग मिल सकती है। वहीं, Xiaomi 17 प्रो मैक्स की बात करें, तो इसमें 6.8 इंच की 2K डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 94% हो सकता है। इस डिवाइस में 7500mAh बैटरी मिल सकती है। इस 17 सीरीज में प्रोसेसर के बेस पर स्नैपड्रैगन 8 एलिट जेन 5 प्रोसेसर मिलने वाली है। ये नए फोन चीन में 26 सितंबर को लॉन्च हो सकते हैं।