How To Download Duplicate Voter ID Card Online: यदि कहीं आपका पहचान पत्र खो जाए तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। अब आप बहुत आसान तरीके से इसकी ई-कॉपी ऑनलाइन तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं। Voter ID Card भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए बेहद ही खास पहचान पत्र होता है। यह मतदान के अधिकार का प्रमाण के अलावा कई सरकारी और निजी कामों में पहचान और पते के प्रमाण पत्र के रूप में यूज किया जाता है।
How To Download Duplicate Voter ID Card Online
ऑनलाइन डाउनलोड करें Voter ID Card
पहले Voter ID Card की कॉपी निकलवाने के लिए नागरिकों को निर्वाचन आयोग के ऑफिस पर जाना पड़ता था, जहां लंबी लाइने और समय की बर्बादी भी होती थी। लेकिन अब टेक्नोलॉजी की हेल्प से यह प्रोसेस बहुत ही आसान हो गया है। चुनाव आयोग की ओर से EPIC Portal लॉन्च हुआ है, जहां पर नागरिक अपने वॉटर कार्ड को डिजिटल फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
EPIC Portal से Voter ID Card डाउनलोड कैसे करें?
Step 1- सबसे पहले आपको EPIC Portal या NVSP Portal पर विजिट करना होगा। अगर आपके पास अकाउंट पहले से है तो मोबाईल नंबर/ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। नए यूजर्स रजिस्ट्रेशन करेंगे। इसके लिए आप मोबाईल नंबर डालें और OTP से वेरीफाई करें।
Step 2- फिर डैशबोर्ड पर “Download e-EPIC” के ऑप्शन पर जाएं। आपके ID Card पर लिखा हुआ EPIC नंबर यहाँ डालें।
How To Download Duplicate Voter ID Card Online
Step 3- आपके मोबाईल नंबर पर OTP आएगा, आप उसे डालकर वेरीफाई करें। फिर वेरीफिकेशन के बाद e-EPIC Card PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा। इसे आप प्रिन्ट करवा सकते हैं या डिजिटल फॉर्मेट में यूज कर सकते हैं।
e-EPIC Card के बेनीफिट
इसे मोबाईल और लैपटॉप में सेव किया जा सकता है। खराब या खोने का डर नहीं। किसी भी सरकारी ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं होगी। यह सरकारी कामकाज, बैंक या ट्रैवल में मान्य है। इसको डाउनलोड करने के लिए कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता है।