Asus Vivobook S16: ताइवान की पॉपुलर टेक कंपनी Asus ने अपना नया लैपटॉप Vivobook S16 को लॉन्च कर दिया है। ये लैपटॉप भारतीय मार्केट में लॉन्च हुआ है। इस लेटेस्ट लैपटॉप में प्रीमियम बिल्ड और Snapdragon X प्रोसेसर मिला है। इस डिवाइस में Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम मिला है और इसमें डेडिकेटेड Copilot भी मिलता है, जिसके तहत यूजर्स को Ai आधारित फीचर्स मिल सके।

इस मॉडल में 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलता है और यह लैपटॉप बड़ी बैटरी के साथ आया है। इस डिवाइस में प्रीमियम मेटल बिल्ड और मजबूत परफ़ोर्मेंस दोनों का बेहतरीन कॉम्बिनेशन मिलता है। इसकी फीचर्स भी बहुत जबरदस्त है। इस डिवाइस में 70Whr बैटरी मिली है। इस डिवाइस में फास्ट चार्जिंग का फायदा भी मिल रहा है।
Asus Vivobook S16 लैपटॉप की स्पेसिफिकेशन
Asus Vivobook S16 लैपटॉप में 16 इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट और फुल HD+ रेजॉल्यूशन मिलता है। इस लैपटॉप में Snapdragon X प्रोसेसर मिलता है। इस डिवाइस में दो बिल्ट-इन स्पीकर्स और Smart Amplifier टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है। इस लैपटॉप में ASUS AI Noise-Cancelling टेक सपोर्ट भी मिलता है। इसमें 70Whr की बैटरी मिलती है और यह 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Asus Vivobook S16 लैपटॉप की कीमत
Asus के Vivobook S16 लैपटॉप की भारतीय मार्केट में कीमत 98,990 रुपये रखी गई है। स्पेशल लॉन्च ऑफर के दौरान इस डिवाइस को 67,990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। यह लैपटॉप दो कलर ऑप्शन- BFF Peachy और Salvia Green में पेश हुआ है। इस लैपटॉप को कंपनी की साइट और Flipkart से ऑर्डर किया जा सकता है।