20 सितंबर के बाद शुरू होगी Flipkart Big Billion Days और Amazon Great Indian Festival सेल, मिलेगी बम्पर डिस्काउंट

Flipkart Big Billion Days And Amazon Great Indian Festival Sale Date: त्योहारी सीजन के शुरू होते ही इंडियन ई-कॉमर्स जगत में सबसे बड़ा जश्न शुरू होने जा रहा है। इस बार Flipkart की Big Billion Days और Amazon की Great Indian Festival सेल शुरू होने वाली है। इस सेल को 20 सितंबर के बाद शुरू किया जाएगा। इस सेल में ग्राहक को भारी डिस्काउंट और ऑफर्स मिलेंगे।

Flipkart Big Billion Days And Amazon Great Indian Festival Sale Date
Flipkart Big Billion Days And Amazon Great Indian Festival Sale Date

सेल कब से होगी शुरू

इस सेल को Amazon अपनी Great Indian Festival की शरुआत, 23 सितंबर, 2025 से करेगा। वहीं, Flipkart भी Big Billion सेल की शुरुआत, 23 सितंबर, 2025 से होगी। साथ ही यह सेल कब तक चलेंगी इसकी डिटेल्स अभी नहीं मिली हैं।

Amazon और Flipkart सेल में मिलेगी बम्पर छूट

Amazon और Flipkart सेल में भारी छूट के साथ बैंक कार्ड ऑफर्स, नॉन कोस्ट EMI, एक्सचेंज डील्स जैसे कई तरह की सुविधा और छूट मिलेगी। साथ ही इसमें 22 सितंबर से TV, मोबाइल, AC पर GST भी मिलेगा। जिसका प्रभाव दोनों की सेल्स में देखने को मिलेगा और प्रॉडक्ट्स पर भी बेहतरीन ऑफर्स देखने को मिलेंगे।

Flipkart पर इन बैंक्स कार्ड पर मिलेगी छूट

Flipkart Axis बैंक और ICICI कार्ड पर 10% इंस्टेंट छुट, नो कोस्ट EMI, Pay Later, एक्सचेंज छूट, SuperCoins जैसी सुविधा मिलेगी।

Amazon पर इन बैंक्स कार्ड पर मिलेगी छूट

Amazon SBI कार्ड्स पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट, Amazon Pay ICICI कैशबैक और Prime मेम्बर्स को 24 घंटे पहले एक्सेस जैसी सुविधा मिलेगी।

Flipkart Big Billion Days And Amazon Great Indian Festival Sale Date
Flipkart Big Billion Days And Amazon Great Indian Festival Sale Date

अन्य डील्स और कैटेगरी

इन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर लैपटॉप, स्मार्टफोन्स, टैबलेट, TV, होम अप्लायंसेज और फैशन से रिलेटेड प्रॉडक्ट्स पर तगड़ी छूट और बंडल डील्स देखने को मिलेंगे। Flipkart: Samsung Galaxy S24, iPhone 16, Moto Edge 60 Pro जैसे मॉडल्स पर डील मिलने की संभावना है।

Amazon इन प्रॉडक्ट्स पर देगा छूट

Amazon पर इलेक्ट्रॉनिक्स पर 80% तक की छूट, Sony, LG, Samsung के TV, LG, Samsung, हायर जैसे प्रॉडक्ट्स पर 65% किओ छूट मिलेगी।

कब से Early Access मिलेगा

फ्लिपकार्ट प्लस कस्टमर्स को 24 घंटे पहले एक्सेस मिलेगा। वहीं, Amazon Prime मेंबर्स को भी सेल के पहले घंटे में एक्सक्लूसिव डील्स मिलेंगी।

Leave a Comment