Biggest Sale On Amazon And Flipkart: भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart पर एनुअल मेगा सेल्स- Amazon Great Indian Festival और Flipkart Big Billion Days 23 सितम्बर 2025 से शुरू होने जा रहे हैं।

हर साल की तरह इस साल भी कस्टमर्स की सबसे बड़ी नजर स्मार्टफोन्स डील पर है। ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म Amazon की ओर से इस बार कई टॉप फ़्लैगशिप फोन्स पर 40% तक छूट की घोषणा की गई है। Flipkart प्लेटफ़ॉर्म पर iPhone 16 सबसे सस्ता मिल सकता है। आइए इन डील्स पर नजर डालते हैं:
Samsung Galaxy S24 Ultra
इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर Samsung Galaxy S24 Ultra और Galaxy Z Fold6 जैसे हाई-एंड मॉडल तगड़े छूट के साथ मिलेंगे। इन मॉडल्स पर 40% तक की छूट मिल सकती है।

परफ़ोर्मेंस फोकस्ड डिवाइस

OnePlus 13 Series और iQOO 13 5G जैसे परफ़ोर्मेंस-ऑरिएन्टेड स्मार्टफोन्स पर भी जबरदस्त ऑफर्स सेल के दौरान मिलेंगे।
सैमसंग मिडरेंज फोन्स
सेल के समय Galaxy M06 5G, M16 5G और A55, A56 जैसे मिड-रेंज फोन्स भी ऑफर्स के साथ बहुत कम प्राइस में उपलब्ध होंगे।

iPhone मॉडल्स
Flipkart प्लेटफ़ॉर्म की तरफ से इस बार सबसे अधिक चर्चे में iPhone 16 है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह डिवाइस सिर्फ 49,999 रुपये में मिल सकती है। बाकी iPhone मॉडल्स भी Flipkart सेल में सबसे सस्ते में मिलेंगे।

Flipkart की टॉप डील्स

इन सभी के अलावा, Samsung Galaxy S24 सीरीज और Motorola Edge 60 Pro जैसे फोन्स भी तगड़े छूट पर मिल सकते हैं।
बजट सेगमेंट में मिलेंगे ये फोन्स
