SBI ग्राहकों के लिए जरुरी खबर! 4 सितंबर को घंटों तक बंद रहेंगी Moblie Banking सर्विस, देख लें टाइम वरना हो सकती प्रॉब्लम

YONO App Down: SBI यूजर्स के लिए खास न्यूज़, आज एंटी देर के लिए बंद रहेंगी बैंक की मोबाइल बैंकिंग ऐप YONO App। SBI की ओर से खुद X पर इस बात की जानकारी शेयर की गयी है। ताकि ग्राहक पहले से तैयारी कर लें।

YONO App Down
YONO App Down

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) की ओर से ग्राहकों के लिए एक जरुरी सूचना! SBI ने X पर पोस्ट करते हुए बताया कि 4 सितंबर को मोबाइल बैंकिंग सर्विस कुछ घंटे बंद रहेगी। SBI ने बताया कि 4 सितंबर से दोपहर 12:30 बजे से लेकर 1:30 बजे तक यानी कुल 1 घंटे के लिए बैंक की YONO सर्विस काम नहीं करेगी। देश में SBI के 44 करोड़ ग्राहक हैं, जिनपर इसका इफेक्ट होगा। इस दौरान कस्टमर इन सर्विसेज को लेनदेन के लिए यूज कर सकते हैं।

ये सुवधाएं रहेंगी एक्टिव

अगर आपको इस दौरान पैसे की जरूरत पड़े तो इसमें चिंता की बात नहीं है। आप UPI के तहत पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और ATM से कैश निकाशी की सुविधा भी पहले की तरह उपलब्ध रहेगी। इस समय UPI लाइट यूजरसा को भी हेल्प मिलेगी। यह फीचर यूजर को ‘ऑन-डिवाइस वॉलेट’ के तहत लेन-देन करने देता है। यानी ट्रांस्जैक्शन के लिए बैंक अकाउंट से कनेक्ट होने की जरूरत नहीं होती। इसका लाभ यह है कि पेमेंट और भी फ़ास्ट हो जाता है। लेकिन इसके लिए पहले आपको अपने वॉलेट में पैसे जोड़ने होंगे।

YONO App Down
YONO App Down

जरुरी काम करें ऐसे

साथ ही, आप बैंक से रिलेटेड काम करने के लिए SBI के टोल फ्री नंबर 1800 1234 और 1800 2100 पर कॉल कर सकते हैं और SBI कॉन्टैक्ट सेंटर के माध्यम से सेवाओं का फ़ायदा उठा सकते हैं। SBI ने यह तय करने की कोशिश की है कि ग्राहकों को पूरी तरह से असुविधा नहीं होनी चाहिए और वैकल्पिक ऑप्शन के तहत बुनियादी लेनदेन भी सम्भव रहे।

YONO Lite और UPI Lite सर्विस का यूज कैसे करें?

SBI के YONO Lite ग्राहकों को एक हल्की और आसान मोबाइल की सुविधा देती है। इसके तहत ग्राहक बैलेंस चूक कर सकते हैं, फंड ट्रांफर कर सकते हैं, बिल पेमेंट कर सकते हैं और मिनी स्टेटमेंट भी देख सकते हैं। YONO Lite का लाभ यह है की इसमें अधिक डेटा या हाई-एन्ड स्मार्टफोन की जरूरत नहीं होती, यानी यह करीब सभी यूजर्स के लिए सुविधाजनक हैं। इसके लॉगिन के लिए सिर्फ आपके पास नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग क्रेडेंशियल्स होने चाहिए।

YONO App Down
YONO App Down

वहीँ, UPI Lite में एक खास फीचर है जिसे छोटे और फ़ास्ट लेनदेन के लिए बनाया गया है। इसमें आप सीधे अपने बैंक अकाउंट से पेमेंट डेबिट किये बिना, पहले से लोड किये गए ऑन डिवाइस वॉलेट से पेमेंट कर सकते हैं। जैसे- यदि, आपको 200 रूपये तक के छोटे पेमेंट करने हैं तो जैसे आप दुकान पर खरीदारी या फिर ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन , तो आप बिना बैंक सर्वर पर डिपेंड हुए सीधे UPI Lite से पेमेंट कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि ट्रांस्जैक्शन तुरंत ही पूरे हो जाते हैं और इंटरनेट स्लो होने पर भी आसानी से पेमेंट हो जाता है।

Leave a Comment