JioHotstar: टेलीकॉम कम्पनी रिलायंस Jio के 9 साल पूरे हो रहे हैं और कम्पनी ने भारतीय मार्केट में 50 करोड़ से भी अधिक का आंकड़ा पार कर लिया है। Jio अपने सब्सक्राइबर्स को कई सारे लाभ ऑफर करता है और इसने OTT मार्केट में भी धमाल मचाई है।

जरुरी बात यह है कि कम्पनी अपने सभी 5G यूजर्स को JioHotstar का एक्सेस 90 दिनों के लिए दे रही है। आइये जानते हैं कि इसे कैसे चेक किया जा सकता है कि इसकी बेनिफिट मिल रही है या नहीं। हालाँकि, रिलायंस Jio की ओर से डेडिकेटेड एंटरटेनमेंट प्लान्स ऑफर किये जा रहे हैं, जिनसे रिचार्ज करने की कंडीशन में यूजर्स को OTT सेवाओं का लाभ दिया जाता है। फिर भी Jio कम्पनी की Hotstar के साथ पार्टनरशिप के बाद सभी एलिजिबल 5G यूजर्स को 90 दिनों के लिए JioHotstar OTT सेवा का फायदा पूरे 90 दिनों के लिए दिया जा रहा है।
सारे अनलिमिटेड 5G प्लान्स में OTT फ्री
Jio कम्पनी उन सभी यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का एक्सेस देती है, जिससे 2GB रोज 4G डेटा या इससे अधिक डेली डेटा वाले प्लान्स से रिचार्ज किया जाता हैं। इसके लिए यूजर के पास 5G स्मार्टफोन होना जरुरी है और उनके क्षेत्र में कम्पनी की 5G सर्विस भी उपलब्ध होनी चाहिए। यदि आपको अनलिमिटेड 5G का लाभ मिल रहा है, तो फिर आपको फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

सब्सक्रिप्शन को ऐसे कर सकते हैं चेक
बहुत सिम्पल तरीका, JioHotstar ऐप में लॉगिन करते हुए चेक करना। सबसे पहले आपको JioHotstar ऐप या फिर वेबसाइट पर जाना होगा। फिर JIo नंबर और उसपर आने वाले OTP की हेल्प से लॉगिन कर पाएंगे। यदि आपको सब्सक्रिप्शन मिल रहा तो फिर आप वीडियो कंटेंट आसानी से भर सकेंगे और आपको कोई फ़ीस भी नहीं भरनी पड़ेगी।

कम्पनी की वेबसाइट पर चेक करने का विकल्प
यूजर सीधे Jio की वेबसाइट पर जा सकते हैं और आपको रिचार्ज प्लान की लिस्ट भी दिखेगी। आपको वह प्लान सर्च करना होगा, जो आपके मोबाइल नंबर पर एक्टिव है। आप उस प्लान पर क्लिक करें और फिर आपको इसकी सभी डिटेल्स मिल जाएँगी। Jio Unlimited Offer की लिस्ट में सबसे ऊपर आपको 90 दिन तक फ्री OTT एक्सेस की डिटेल्स दिख जाएगी। ध्यान रहे, आपको यह फायदा तभी मिलेगा यदि आप इसका बेनिफिट न लिए हों।