Jio Anniversary Offers: रिलायंस जियो की ओर से 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 50 करोड़ जियो यूजर्स को गिफ्ट देते हुए कई नए सेलिब्रेशन को लॉन्च किया गया है। जियो नए यूजर्स के लिए ढेर सारे ऑफर्स ले कर आया है।
Jio Anniversary Offers
भारत में इंटरनेट और एंटरटेनमेंट की डिमांड काफी बढ़ रही है। इसी मांग को पूरा करने के लिए Jio Home का यह ऑफर उन कस्टमर्स के लिए बेहतरीन है जो कई अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर पैसे खर्च करने के बजाय वे एक ही पैकेज में सब कुछ चाहते हैं। JioHome प्लान में कस्टमर्स को पुरे 2 महीने तक कई सारे बेनिफिट मिलते हैं। इस पैक में ग्राहकों को 30 Mbps स्पीड वाले अनलिमिटेड इंटरनेट, 1000+ चैनल्स, 12+ OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन और Amazon Prime Lite का 2 महीने का फ्री एक्सेस भी शामिल है।
Jio Home Offer के बेनिफिट
1- हाई-स्पीड अनलिमिटेड इंटरनेट
Jio के इस ऑफर के तहत ग्राहकों को पूरे 2 महीने तक 30 Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है। यह स्पीड वीडियो कॉल्स, ऑनलाइन क्लासेज, वर्क फ्रॉम होम, स्ट्रीमिंग और गेमिंग के लिए पर्याप्त है।
2- 1000+ TV चैनल्स
कस्टमर्स को 1000 से भी अधिक TV चैनल्स का एक्सेस मिलता है। इनमें स्पोर्ट्स, न्यूज़, मूवीज, एंटरटेनमेंट और किड्स चैनल्स शामिल हैं। इस ऑफर का फायदा पूरा परिवार उठा सकता है।
Jio Anniversary Offers
3- 12+ OTT सब्सक्रिप्शन
Jio के इस ऑफर के साथ Netflix, Sony Liv, Disney+ Hotstar, Zee5, JioCinema जैसे 12 से भी अधिक प्लेटफॉर्म्स मिलते हैं। अब अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
4- Amazon Prime Lite का फ्री एक्सेस
इस पैक में कस्टर्मस को 2 महीने का Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इसके तहत ग्राहक Prime Video पर एंटरटेनमेंट का मजा ले सकते हैं। साथ ही Amazon शॉपिंग पर फ्री डिलीवरी जैसे बेनिफिट मिलते हैं।
Jio Anniversary Offers
5- किफायती कीमत मात्र
1200 रूपये में 2 महीने तक इतने अधिक बेनिफिट पाना मार्केट में किसी और सेवा से सम्भव नहीं है। मतलब 600 रूपये महीने खर्च करके यूजर को इंटरनेट, OTT और TV चैनल सब कुछ एक साथ मिल रहा है। इस प्लान में बच्चों से लेकर बड़े तक, हर कोई यूज कर सकता है। जहाँ पर एजुकेशनल और कार्टून चैनल्स भी देख सकते हैं। इस ऑफर को 5 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच ऑफर किया जा रहा है।
6- फ्री इंस्टॉलेशन
Jio Home इस ऑफर के साथ फ्री इंस्टॉलेशन भी दे रहा है। मतलब आपको सेटअप करने के लिए कोई अन्य चार्ज देनें की जरूरत नहीं होगी।