BSNL ने किया यूजर्स का बोझ हल्का! सिर्फ 200 रूपये से भी कम कीमत में दे रहा अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा

BSNL 199 Prepaid Plan: प्राइवेट टेलीकॉम कम्पनियों से मुकाबला करने के लिए BSNL एक के बाद एक नए प्लान्स पेश कर रही है। हाल ही में कम्पनी की ओर से एक ऐसा जबरदस्त प्लान पेश किया गया है, जिसमें 200 रूपये से भी कम कीमत में अनलिमिटेड कॉलिंग और 30 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डेटा मिल रहा है।

BSNL 199 Prepaid Plan
BSNL 199 Prepaid Plan

साथ ही इस प्लान में 100 SMS की सुविधा भी मिल रही है। इम्पोर्टेन्ट बात यह है की इस प्लान की घोषणा करते हुए कम्पनी ने बाकी तीन निजी टेलीकॉम कंपनियों के प्लान की तुलना भी इसी बेस्ट प्लान से की है और कहा की उनका प्लान कितना किफायती है। चलिए इस जबरदस्त प्लान के बारे में जानते हैं:

BSNL का 199 रूपये की कीमत वाला प्लान

दरअसल, BSNL की ओर से सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म X पर इस जबरदस्त प्लान के बारे में बताया गया कि यूजर्स सिर्फ 199 रूपये में डेली 2GB हाई स्पीड डेटा का आनंद ले सकते हैं। साथ ही, इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिल रही है यानी यूजर्स दिन भर में जितना चाहे उतने कॉल का मजा ले सकते हैं। और इस प्रीपेड प्लान में 100 SMS भेजने की भी सुविधा मिल रही है।

BSNL 199 Prepaid Plan
BSNL 199 Prepaid Plan

इसके अलावा, इस प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी भी मिल रही है। कम्पनी की ओर से इस प्लान के साथ तीन अन्य प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के प्लान की भी तुलना की गयी है और बताया गया है की कितने अधिक पैसे चुकाने के बाद आपको ऐसे लाभ मिलेंगे। दूसरे प्लान्स को देहने के बाद पता हलता है कि BSNL का ये प्लान कितना अधिक किफायती है।

BSNL 199 Prepaid Plan
BSNL 199 Prepaid Plan

BSNL का खास ब्रॉबैंड ऑफर

हाल ही में कम्पनी की ओर से ब्रॉडबैंड यूजर्स को बड़ा तोहफा देते हुए करीब 3 महीने के लिए सस्ता ब्रॉडबैंड और पहले महीने एकदम फ्री ब्रॉडबैंड सर्विस देने की बात कही गयी है। BSNL ने तीन महीने के लिए अपने मासिक टैरिफ पर डिस्काउंट का ऐलान किया था, जिससे BSNL ब्रॉडबैंड प्लान सस्ता हो गया है। कम्पनी के इस फाइबर बेसिक प्लान की कीमत पहले 499 रूपये रूपये थी, परन्तु अब छूट के बाद यूजर्स इसका मजा मात्र 399 रूपये प्रति माह में ले सकते हैं।

Leave a Comment