क्या सीजन खत्म होने के बाद AC की सर्विसिंग करवानी चाहिए या नहीं? अधिकतर लोग रहते हैं कन्फ्यूज, देखें डिटेल्स

AC Service: देश में पिछले महीनो से मॉनसून का खर चल रहा है, कई सारे जगहों पर खूब बारिश हो रही थी, जिससे अब मौसम पहले से बेहतर हो गया है और गर्मी ही थोड़ी कम हो गयी हैं। इसी से अब कई लोगों ने एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है। अब सितंबर का महीना भी शुरू हो गया है, यानी AC का सीजन अब खत्म होने वाला है।

AC Service
AC Service

अब कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है की सीजन के खत्म होते ही AC सर्विस करवा लेनी चाहिए या फिर इसे अगले साल के लिए टाल देना चाहिए। आज हम आपको इसी से रिलेटेड न्यूज़ देने वाले हैं कि एक्सपर्ट का क्या कहना है, क्या AC की सर्विसिंग करवानी चाहिए या फिर अगले साल करवानी चाहिए। आइये इसकी न्यूज़ को जानते हैं:

एक्सपर्ट क्या कहते हैं?

एक्सपर्ट के मुताबिक, सीजन खत्म होने के बाद AC की सर्विसिंग करवाना बेस्ट ऑप्शन है। ऐसा इसलिए क्योंकि AC को पुरे सीजन तक इस्तेमाल किया गया है। जिसके तहत उसके कूलिंग कॉइल, फ़िल्टर और ड्रेन पाइप में धूल जमा हो सकती है। AC को ऐसे ही लॉन्ग टाइम तक गंदा छोड़ देना अच्छा नहीं रहेगा और अगर आप अभी सर्विसिंग करवा लेते हैं तो आप अगली बार AC इस्तेमाल करने पर बदबू से बच सकते हैं और आपको कूलिंग भी बेहतरीन मिलेगी, जिसकी वजह से आपको भविष्य में AC से अधिक बिजली की खपत जैसी प्रॉब्लम नहीं आएगी।

AC Service
AC Service

सीजन के बाद AC सर्विस कराने के लाभ

वर्तमान में AC की सर्विसिंग करवाने के कई सारे फायदे हैं जैसे कि AC से धूल-मिटटी गायब हो जाती है और अगली बार इसे इस्तेमाल करने पर AC की परफॉर्मेंस भी अच्छी रहती है साथ ही, हुई लीकेज और खराबी का भी पता चल जाता है और आप फिर लॉन्ग टाइम तक AC यूज कर पाएंगे।

AC Service
AC Service

वैसे, अगर आपने सीजन के समय AC का बहुत कम ही यूज किया है, तो आप सर्विस को टाल सकते हैं। यानी यदि आपके AC की कूलिंग बेहतरीन है और उसमें कोई दिक्कत भी नहीं आ रही, तो फिर आप अगले सीजन के शुरुआत में AC की सर्विसिंग करवा सकते हैं। परन्तु यदि आपने AC का यूज किया है तो कि आप AC की सर्विसिंग सीजन खत्म होने के बाद करवा लें।

Leave a Comment