Jio के 200 रूपये से भी कम वाले प्लान, मिलेगा नेट, अनलिमिटेड कॉलिंग और JioHotstar फ्री

Jio Plan Under 200: Jio की ओर से हाल ही में एक सस्ता प्लान बंद कर दिया गया है, जिसके बाद यूजर्स को अधिक कीमत वाले रिचार्ज कराने पड़ रहे हैं। ऐसी न्यूज़ मिल रही की जल्द ही कई टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान को महंगे कर सकती हैं, जिससे लोगों की चिंता काफी बढ़ गयी हैं।

Jio Plan Under 200
Jio Plan Under 200

लोगो को अधिक इंटरनेट के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग जैसी सुविधाएं चाहिए होती हैं। साथ ही उन्हें कई बेनिफिट्स जैसे फ्री OTT सब्सक्रिप्शन की जरूरत होती है। Jio के इन प्लान्स को हटाने के बाद भी Jio के 200 रूपये से भी कम कीमत वाले प्रीपेड प्लान आते हैं। इन प्लान्स में कई सारे बेनिफिट्स मिलते हैं। चलिए हम 200 रूपये से भी कम कीमत वाले प्लान को जानते हैं:

Jio के सस्ते कीमत वाले प्लान

Jio के 200 रूपये से भी कम कीमत वाले प्लान में डेली 2GB डेटा मिलता है, साथ ही डेली अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री SMS की सुविधा मिलती है। इसमें चुनिंदा यूजर्स को 5GB मोबाइल डेटा भी मिलता है। इस प्लान में 14 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा, इसमें Jio TV का फ्री सब्सक्रिप्शन और JioAICloud भी मिलता है।

Jio Plan Under 200
Jio Plan Under 200

200 रूपये से भी कम कीमत वाले Jio के अनलिमिटेड प्लान

Jio के 200 रूपये से भी कम प्लान में कई सारे डेटा भी ऑफर किये जाते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा अपग्रेड 152 रूपये, 101 रूपये और 51 रूपये वाले प्लान्स शामिल हैं। 151 रूपये वाले प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा और 9GB 4G डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी एक्टिव प्लान के बराबर होती है। वहीँ, 101 रूपये वाले प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड 5G और 6GB 4G डेटा मिलता है। इसके अलावा, 51 रूपये वाले में अनलिमिटेड 5G और 3GB 4G डेटा ऑफर किया जाता है।

Jio Plan Under 200
Jio Plan Under 200

मिला एंटरटेनमेंट प्लान

200 रूपये से कम कीमत वाले प्लान में कई एंटरटेनमेंट प्लान ऑफर की जा रही है। जिसमें 175 रूपये वाला, 195 रूपये और 100 रूपये वाला प्लान शामिल हैं। इसमें 175 रूपये वाले प्लान में 10GB डेटा, Zee5, SonyLIV जैसे OTT ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है, इसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। 100 रूपये वाले प्लान में 5GB डेटा और JioHotstar का 90 दिनों के लिए सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीँ, 195 रूपये वाले प्लान में 15GB डेटा और JioHotstar 90 दिनों के लिए मिलता है।

Leave a Comment