Lenovo Tipped To Launch Rotating Display Laptop: जल्द ही मार्केट में एक ऐसा लैपटॉप एंट्री करने वाला है, जिसके डिस्प्ले को यूजर अपनी सुविधा के मुताबिक, इसे हॉरिजॉन्टल से वर्टिकल रोटेट कर सकेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, लेनोवो की ओर से ऐसे यूनिक लैपटॉप मॉडल काम की जा रही है।
Lenovo Tipped To Launch Rotating Display Laptop
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसी संभावना है की अगले महीने लेनोवो बर्लिन में होने वाले IFA यानी इंटरनेशनल फंकऑस्टेलुंग टेक शो में नए प्रोडक्ट के घोषणा की तैयारी कर रहा है। लेकिन शुरूआती लिक से पहले ही इस लैपटॉप की झलक मिल चुकी है। बताया जा रहा है की कम्पनी की ओर से रोटेटिंग डिस्प्ले पर काम की जा रही है। साथ ही, एक जाने-माने टिप्सटर की ओर से लेनोवो के लेटेस्ट कॉन्सेप्ट लैपटॉप का खुलासा किया गया है, जिसकी स्क्रीन लैंडस्केप और पोर्ट्रेट मोड के बीच फ्लिप करती है।
हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल, दोनों ही तरह से डिस्प्ले इस्तेमाल किया जा सकेगा
टिप्सटर इवान ब्लास की ओर से X पर लेनोवो के कॉन्सेप्ट लैपटॉप के बारे में डिटेल शेयर की गयी है, जिसे कथित तौर पर “प्रोजेक्ट पिवो” नाम दिया गया है। बताया जा रहा है की इस लैपटॉप को IFA ट्रेड शो में शोकेस किया जायेगा, जिसे 5 सितम्बर से 9 सितम्बर तक बर्लिन में आयोजित की जाएगी। पोस्ट में एक यूनिक तरीके की दिखने वाली डिस्प्ले शामिल है जो फिजिकली हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल पोजीशन के बीच घूमती है। इसके डिजाइन दो प्रमुख मोड को सपोर्ट करता है।
Lenovo Tipped To Launch Rotating Display Laptop
हालाँकि, अभी यह कन्फर्म नहीं है की लेनोवो कम्पनी इस लैपटॉप को मार्केट में लाएगी या नहीं। कम्पनी कमर्शियल रिलीज करने से पहले ग्राहकों की प्रतिक्रिया को जानने के लिए IFA का यूज कर सकती है। लेनोवो की ओर से अक्सर ट्रेड शो में कॉन्सेप्ट डिवाइस को शो की जाती है और उनमें से कुछ ही कमर्शियली मार्केट में आ पाते हैं। जैसे की रोलेबल डिस्प्ले वाला थिंकबुक प्लस जेन 6।