AKAI Smart TV: Smart TV खरीदने की प्लानिंग चल रही रही, तो आपके लिए AKAI के नए TV परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। जापान का कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स AKAI ब्रांड की ओर से भारतीय मार्केट में अपनी नई पवरव्यू सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में अलग-अलग मॉडल्स भी शामिल हैं। कम्पनी के मुताबिक, यह एक ऐसी टेलीविजन रेंज हैं जिसको इंडियन घरों में एंटरटेनमेंट के एक्सपीरियंस को नया रूप देने के लिए डिजाइन किया गया है। इस TV की कीमत 14 हजार रूपये से भी कम है। आइये इस TV की खासियत को जानते हैं:

सीरीज में 32 इंच से 75 इंच डिस्प्ले वाले मॉडल्स
पावरव्यू सीरीज में, ये गूगल TV एंड्रॉइड 14 पर चलते हैं, जो की अलग-अलग साइज में उपलब्ध हैं। इस सीरीज में 32 इंच HD रेडी मॉडल, 43 इंच 4K मॉडल और 75 इंच QLED डिस्प्ले मॉडल शामिल हैं। इनकी शुरूआती कीमत 13,990 रूपये हैं। कम्पनी के मुताबिक, अकाई पवरव्यू सीरीज लीडिंग ऑफ़लाइन रिटेलर्स और कम्पनी के ऑफिशियल डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर प्लेटफॉर्म, akaiindia.in के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगी।
TV में क्या-क्या है खास
कम्पनी के मुताबिक, यह TV कंटेंट सर्च को आसान बनाता है, साथ ही रेगुलर अपडेट, बेहतरीन प्राइवेसी के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। यह TV सीरीज मीडियाटेक MT9603 चिपसेट पैक करती है, जिसमें डॉल्बी विजन, HDR10 और HLG सपोर्ट के साथ मोशन स्मूथिंग के लिए MEMC से लैस है। इस TV में शार्प विजुअल्स, कंट्रास्ट और शानदार गेमप्ले मिलता है।

इस TV में कई सारे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं, जिसमें गूगल असिस्टेंट के तहत वॉयस सर्च, फेमस ऐप्स तक वन क्लिक एक्सेस और कई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर कॉन्टेंट भी शामिल हैं। इस सीरीज में डायनामिक कलर करेक्शन और एडस्टेबल फ़ॉन्ट्स भी शामिल हैं। इसमें अपडेटेड ऑन स्क्रीन डिस्प्ले, गूगल TV इंटरफेस, जेस्चर-फ्रेंडली कंट्रोल्स भी मिलते हैं। इसमें मीराकास्ट और नए कास्ट फीचर मिलते हैं।