VinFast VF7 और VF6 इलेक्ट्रिक SUV भारत में 6 सितम्बर को होगी लॉन्च, जानें पूरी डिटेल

भारत का इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार तेज़ी से बढ़ रहा है और अब वियतनाम की ऑटो कंपनी VinFast भी इसमें कदम रखने जा रही है। कंपनी 6 सितम्बर को भारत में अपनी दो प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी VF7 और VF6 लॉन्च करने वाली है। यह दोनों गाड़ियां तमिलनाडु के तूतीकोरिन स्थित VinFast की नई असेंबली प्लांट में बनाई जाएंगी। बुकिंग की शुरुआत 15 जुलाई से हो चुकी है और ग्राहक 21,000 रुपये देकर इन ई-एसयूवी को बुक कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानते हैं।

Read More: OnePlus के इस स्मार्टफोन पर मिल रही सीधा 6000 रूपये तक की छूट, मिला 16GB RAM और जल्द उठाएं लाभ

VinFast VF6 और VF7 के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो VinFast की VF6 और VF7 कंपनी की अगली पीढ़ी की इलेक्ट्रिक गाड़ियों का हिस्सा हैं। VF6 में 59.6kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो फ्रंट एक्सल पर लगे मोटर को पावर देता है। यह मोटर 200bhp से ज्यादा की ताकत देता है और WLTP के अनुसार इसकी रेंज 480 किलोमीटर है। वहीं VF7 ज्यादा बड़ी SUV है और यह दो वेरिएंट में मिलेगी – 2WD और AWD।

VF7 में 70.8kWh का बैटरी पैक दिया गया है। इसका 2WD वेरिएंट 204bhp की पावर देता है, जबकि AWD वेरिएंट में दो मोटर मिलकर 350hp की पावर और 500Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं। इसकी WLTP रेंज AWD मॉडल के लिए 431 किलोमीटर और FWD मॉडल के लिए 450 किलोमीटर बताई गई है।

VF 6 | VinFast

किससे होगी टक्कर

भारतीय बाजार में VinFast VF6 की सीधी टक्कर Tata Curvv EV, MG ZS EV और Hyundai Creta Electric जैसी गाड़ियों से होगी। दूसरी ओर VF7 का मुकाबला बड़े इलेक्ट्रिक एसयूवी जैसे Mahindra XEV9e और Tata Harrier EV से होगा। यानी VinFast ने भारत में सीधे पॉपुलर और डिमांडिंग सेगमेंट में एंट्री की है।

डीलरशिप और उपलब्धता

शुरुआत में VinFast अपनी VF6 और VF7 को देश के 27 शहरों में 32 डीलरशिप्स के जरिए उपलब्ध कराएगी। इसमें दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, जयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता, कोचीन, भुवनेश्वर, तिरुवनंतपुरम, चंडीगढ़, लखनऊ, कोयंबटूर, सूरत, कालीकट, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा, शिमला, आगरा, झांसी, ग्वालियर, वापी, बड़ौदा और गोवा जैसे शहर शामिल होंगे। तमिलनाडु में बना नया असेंबली प्लांट आने वाले समय में VinFast का भारत ही नहीं बल्कि ग्लोबल ईवी प्रोडक्शन हब भी बन सकता है।

Read More: Samsung ला रहा 10,000 से भी कम कीमत वाला शानदार स्मार्टफोन , पुरे 6 साल तक रहेगा नया

Vinfast VF 7 Price Rs. 35.00 Lakh* | Images, Launch Date & More Updates -  CarWale

VinFast VF6 और VF7 की कीमत

कीमत की बात करें तो कंपनी ने ऑफिसियल कीमत का ऐलान नहीं किया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि VF6 की कीमत 20 लाख से 25 लाख रुपये के बीच होगी। वहीं VF7 की कीमत 25 लाख से 30 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।

Leave a Comment