हैकर्स से अपने WhatsApp, UPI और बैंक अकाउंट्स को बचाने के लिए तुरंत इस्तेमाल करें ये 5 Tips

5 Easy Tips To Avoid Smartphone Hacking: आज के दौर में स्मार्टफोन्स हमारी डिजिटल लाइफलाइन का हिस्सा चुकी है। इन स्मार्टफोन्स में हमारी सोशल मिडिया अकउंटस, बैंकिंग डिटेल्स, ईमेल, फोटोज-वीडियोज और कॉन्टैक्ट्स जैसे बहुत ही इम्पोर्टेन्ट डेटा सुरक्षित रहते हैं। यानी एक स्मार्टफोन से सिर्फ कॉल्स या मैसेज ही नहीं कर सकते बल्कि हमारी डिजिटल पहचान भी इसमें रहती हैं।

5 Easy Tips To Avoid Smartphone Hacking
5 Easy Tips To Avoid Smartphone Hacking

हैकर्स रखते हैं आपके फोन पर नजर

हैकर्स और साइबर अपराधियों की नजर हमारे फोन्स पर बनी रहती हैं। थोड़ी-सी भी लापरवाही होने पर वे आपकी पर्सनल डिटेल्स को चुरा सकते हैं। वे आपके बैंक अकाउंट्स से पैसे निकाल सकते हैं या फिर आपके सोशल मिडिया का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। रिपोर्ट्स से पता चलता है की लाखों लोग हर साल इस धोखाधड़ी का शिकार बन जाते हैं और ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वे स्मार्टफोन्स के सही सिक्योरिटी टिप्स नहीं अपनाते हैं। लेकिन गुड़ न्यूज़ यह है की लोग कुछ आसान आदतों को अपनाकर अपने फोन्स को हैकर से बचा सकते हैं। आइये आगे 5 आसान टिप्स को जानते हैं:

1- Strong Password और Two-Factor Authentication का करें यूज

सबसे खास बात, आप अपने फोन में Strong Password या PIN लगाएं। 123456 या Date of Birth जैसे आसान पासवर्ड हैकर्स के लिए बहुत ही आसान हो जाते हैं। आपको हमेशा ऐसे पासवर्ड का यूज करना चाहिए जिसमें uyppercase lettres, lowercase letters, special characters और numbers भी शामिल हों। साथ ही, जहाँ भी पॉसिबल हो Biometric Look का यूज करें और सबसे खास बात, आप Two Factor Authentication को जरूर ऑन कर लें।

2- फोन और ऐप्स को अपडेट करते रहें

हैकर्स पुराने सॉफ्टवेयर में मौजूद खामियों का फायदा उठा लेते हैं। यदि आपका भी फोन अपडेट नहीं है तो आप उसे अपडेट जरूर करते रहें ताकि सुरक्षा की कमी न हो। इसलिए आप हमेशा अपने स्मार्टफोन के OS और Security Patch लेटेस्ट वर्जन में रखें। इन अपडेट्स को मोबाइल कंपनियां खास तौर पर हैकिंग से बचाने के लिए देती हैं।

5 Easy Tips To Avoid Smartphone Hacking
5 Easy Tips To Avoid Smartphone Hacking

3- पब्लिक Wi-Fi यूज करते समय रहे सावधान

पब्लिक Wi-Fi (जैसे एयरपोर्ट, कैफे या रेलवे स्टेशन पर मिलने वाले फ्री Wi-Fi) हैकर्स के लिए सबसे आसान शिकार बनते हैं। इन नेटवर्क पर कोई भी आपके डेटा की एक्टिविटी ट्रैक कर सकता है। आप VPN का यूज कर सकते हैं।

4- केवल Trusted Sources से ही ऐप करें डाउनलोड

यूजर्स को हैकर्स नकली ऐप बनाकर फसाते हैं। ये एपोस आपके फोन में वायरस डाल देते हैं। आप हमेशा Google PlayStore या Apple App Store से ही ऐप डाउनलोड करें।

5 Easy Tips To Avoid Smartphone Hacking
5 Easy Tips To Avoid Smartphone Hacking

5- सिक्योरिटी फीचर्स करें ऑन और बैकअप में

अब सभी फोन में Find My Device (Android) या Find My iPhone (iOS) जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इससे आप अपने फोन फोन चोरी होने पर उसे Lock, Track या Data delete भी कर सकते हैं।

Leave a Comment