कन्फर्म! iPhone 17 सीरीज 9 सितंबर को होगा लॉन्च, Apple का होने जा रहा सबसे बड़ा एनुअल इवेंट

Apple To Host Special Event On 9 September: कैलिफोर्निया की प्रीमियम टेक कम्पनी एप्पल की ओर से आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी गयी है की इस साल 9 सितंबर, 2025 को उसका एनुअल iPhone का लॉन्च इवेंट होगा। इस ग्रैंड इवेंट को क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया में Apple पार्क के स्टीव जॉब्स थिएटर में आयोजित की जाएगी। इस शानदार इवेंट का टाइटल ‘Awe Dropping’ है और इसमें iPhone 17 सीरीज के अलावा भी अन्य डिवाइसेज को लॉन्च किये जा सकते हैं।

Apple To Host Special Event On 9 September
Apple To Host Special Event On 9 September

इस बार कम्पनी एनुअल इवेंट में कई बड़े ऐलान करने वाली है। सबसे अधिक चर्चे iPhone 17 सीरीज को लेकर हो रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार Apple कम्पनी एक नई सुपर स्लिम मॉडल iPhone 17 Air भी लॉन्च कर सकती है, जो की अबतक के सबसे पतले iPhone में से एक होंगे। साथ ही कई अपग्रेड्स के साथ iPhone 17 Pro और Pro Max मॉडल भी पेश किये जाने की उम्मीद हैं।

Apple To Host Special Event On 9 September
Apple To Host Special Event On 9 September

Apple वॉच भी हो सकती है पेश

इन नए डिवाइसेज में अपग्रेटेड दमदार बैटरी, कैमरा सिस्टम और AI-बेस्ड फीचर्स भी शामिल हो सकते हैं। इस इवेंट में Apple का भी अपडेट मिलने वाला है। कम्पनी इस बार Apple Watch Series 11, Apple Watch Ultra 3 और नया SE वर्जन भी लॉन्च कर सकती है। इन डिवाइसेज के डिजाइन और हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स को पहले से और भी बेहतरीन बनाई जाएगी। इसके अलावा, ऑडियो प्रोडक्ट्स की कैटेगरी में भी सरप्राइज मिल सकती है। इस साल एप्पल AirPods Pro 3 लॉन्च कर सकती है, जो बेहतर नॉइस कैंसलेशन और स्पेशल ऑडियो एक्सपेरिएंस मिलेगा। इसी के साथ Vision Pro डिवाइस के लिए भी कुछ नए अपडेट और फीचर भी अनाउंस किये जा सकते हैं।

Apple To Host Special Event On 9 September
Apple To Host Special Event On 9 September

यहाँ देखें लॉन्च इवेंट

इस इवेंट को यूजर्स लाइव देखने के लिए Apple की आधिकारिक वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और Apple TV ऐप पर जा सकते हैं। यह इवेंट में सिर्फ हार्डवेयर लॉन्चिंग तक ही सिमित नहीं होगा। इसके अलावा, एप्पल कम्पनी अपनी AI स्ट्रेटजी पर भी फोकस करने वाली है। CEO टिम कुक ने पहले ही संकेत दे चुके हैं की कम्पनी अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज में AI को और डीपली करके से इंटीग्रेट करेगी।

Leave a Comment