How To Apply For Duplicate Aadhaar Card: आज के वक्त में एक Aadhaar Card सबसे जरुरी पहचान पत्र बन चुकी हैं। चाहें अकाउंट में खाता खोलना हो, पासपोर्ट बनवाना हो, मोबाइल सिम लेना हो या फिर किसी गॉवर्मेँट स्किम का लाभ उठाना हो तो हर जगह Aadhaar Card की जरूरत पड़ती है। लेकिन अक्सर ऐसा देखा जाता है की कभी बाईचांस Aadhaar Card खो जाता है और ख़राब हो जाता है। फिर आधार कार्ड की जरूरत भी पड़ने लगती है। ऐसे में लोग डुप्लीकेट आधार कार्ड लेने की सोचते हैं। आइये जानते हैं की घर बैठे Aadhaar Card अप्लाई कैसे करें:

घर बैठे करें Aadhaar Card अप्लाई
UIDAI की ओर से लोगों की इस समस्या को आसान बनाने के लिए ऑनलाइन सर्विस को शुरू किया गया है। अब लोगों को डुप्लीकेट Aadhaar Card पाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। सिर्फ थोड़े समय में ही आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से डुप्लीकेट आधार डाउनलोड या आर्डर कर सकते हैं। इस प्रोसेस के लिए आपको सिर्फ Aadhaar Number (UID) या Enrolment ID (EID) या Virtual ID (VID) चाहिए।

डुप्लीकेट आधार कार्ड किसे कहते हैं?
आधार कार्ड के गायब हो जाने पर डुप्लीकेट आधार कार्ड आपके मौजूदा Aadhaar का एक कॉपी है। इसमें भी यूजर्स का वही आधार नंबर रहेगा जो पहले असली वाले में था। यह उस समय काम आता है जब आपका आधार कार्ड खो गया हो। या फिर आपका कार्ड फट गया हो या आपको अतिरिक्त कॉपी चाहिए।
डुप्लीकेट आधार की फ़ीस
UIDAI की ओर से डुप्लीकेट आधार कार्ड के लिए बहुत ही कम फ़ीस रखी गयी है ताकि कोई भी उसे आसानी से बनवा सके। E-Aadhaar Download फ्री, PVC Aadhaar Card 50 रूपये (GST और Speed Post चार्ज समेत) मतलब आपको केवल आधार का डुप्लीकेट वर्जन चाहिए तो कोई भी शुल्क नहीं लगेगा। लेकिन यदि आपको ATM जैसे दिखने वाला PVC कार्ड चाहिए तो आपको 50 रूपये का खर्च लगेगा।

कैसे ऑनलाइन डुप्लीकेट Aadhaar Card पाएं?
E-Aadhaar Download करने के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट http://uidai.gov.in पर जाएँ। फिर ‘Download Aadhaar’ पर क्लिक करें। अब आप Aadhaar Number (UID), Virtual ID (VID) या Enrolment ID (EID) डालें। फिर आप Captcha दर्ज करें। उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा। OTP दर्ज करके Download Aadhaar पर क्लिक करें। अब आपका Aadhaar PDF फाइल के रूप में डाउनलोड हो जायेंगे।