8000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हो गया Samsung का नया शानदार टैबलेट, इसके साथ मिलेगा S-Pen

Samsung Galaxy Tab S10 Lite: सैमसंग की ओर से एक नया Samsung Galaxy Tab S10 Lite टैबलेट लॉन्च किया गया है। इस टैबलेट में कम्पनी ने इन-हॉउस Exynos 1380 चिपसेट मिला है। इस टैबलेट को खासतौर पर क्रिएटिव वर्क, स्टडीज और एंटरटेनमेंट की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

Samsung Galaxy Tab S10 Lite
Samsung Galaxy Tab S10 Lite

इस टैबलेट में 10.9 इंच डिस्प्ले और 8000mAh की बैटरी मिली है। खास बात इस शानदार टैबलेट के साथ इसके बॉक्स में S Pen भी मिलेगा और इस मॉडल में 5G कनेक्टिविटी के साथ की सारे प्रोडक्टिविटी फीचर्स मिले हैं। आइये Samsung Galaxy Tab S10 Lite टैबलेट के फीचर्स और लॉन्च ऑफर्स के बारे में जानते हैं:

Samsung Galaxy Tab S10 Lite की खासियत और स्पेसिफिकेशन

इस नए टैबलेट में 10.9 इंच की WUXGA+ TFT डिस्प्ले मिला है, जिसमें 600 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिलती है। इस टैबलेट में Vision Booster तकनीक भी शामिल है, जिसमें तेज रोशनी में भी स्क्रीन पर बेहतरीन विजीबिलिटी ऑफर की जाती है। इस टैबलेट तीन कलर्स- Gray, Coralred और Silver में उपलब्ध हुआ है।

Samsung Galaxy Tab S10 Lite
Samsung Galaxy Tab S10 Lite

प्रोसेसर और स्टोरेज

Samsung के इस मॉडल में Exynos 1380 प्रोसेसर मिलते हैं। जिसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज और वहीँ, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले दो वैरिएट मिलते हैं। इसके स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड की हेल्प से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। OS की बात करें तो यह मॉडल Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कैमरा

कैमरा की चर्चा करें, तो इस फोन में 8MP का रियर कैमरा मिलता है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Samsung Galaxy Tab S10 Lite
Samsung Galaxy Tab S10 Lite

बैटरी और फीचर्स

Samsung Galaxy Tab S10 Lite टैबलेट में 8000mAh की बैटरी मिलती है। इस मॉडल का वजन 524 ग्राम है और इसकी मोटाई 6.6 mm है। कम्पनी इस टैबलेट के बॉक्स में S-Pen भी दे रही है। इसमें Samsung Notes और Circle to Search जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीँ, Samsung Notes ऐप में नए स्मार्ट फीचर्स मिले हैं। जिसमें Handwriting Help और Solve Math शामिल हैं। साथ ही इस टैबलेट में Book Cover Keyboard का भी सपोर्ट मिलता है, जिसको अलग से ख़रीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy Tab S10 Lite
Samsung Galaxy Tab S10 Lite

कनेक्टविटी

कनेक्टविटी के लिए, इस टैबलेट में 5G, Bluetooth 5.3 और Wi-Fi 6 का सपोर्ट मिलता है। साथ ही यह कई थर्ड पार्टी ऐप जैसे Clip Studio Paint, Goodnotes, LumaFusion, Noteself, Notion, ArcSite, Picsart और Sketchbook के साथ भी काम करता है।

खास लॉन्च ऑफर्स मिलेंगे

सैमसंग की ओर से लॉन्च ऑफर्स के तौर पर Goodnotes का एक साल का फुल वर्जन, LumaFusion पर 66% तक की छूट, Clip Studio Paint का 6 महीने का फ्री ट्रायल और Creator Pass का एक महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन देने की घोषणा की गयी है। हालाँकि, अभी इस मॉडल की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। यह इंटरनेशनल मार्केट के लिए 5 सितंबर से उपलब्ध होगा।

Leave a Comment