Lava Probuds Aria 911 Earbuds And Probuds Wave 921 Neckband: लावा की ओर से Probuds Aria 911 ईयरबड्स और Probuds Wave 921 नेकबैंड, दोनों की पहली सेल 25 अगस्त यानी आज दोपहर 12 बजे शुरू हो रही है। इन दोनों मॉडल्स की कीमत 999 रूपये है लेकिन इन मॉडल्स को 300 रूपये से भी कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है।

कम्पनी पहली सेल में भारी डिस्काउंट भी दे रही है। इन मॉडल्स में अनचाहे सराउंड साउंड को खत्म करने के लिए ENC का सपोर्ट मिलता है। Probuds Wave 921 नेकबैंड पानी और पसीने से सुरक्षित रखने के लिए IPX7 रेटिंग मिली है। यह एक बार फूल चार्ज हो जाने पर 40 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देता है।
मिल रही 300 रूपये तक की छूट
लावा Probuds Aria 911 ईयरबड्स और Probuds Wave 921 नेकबैंड दोनों ही 999 रूपये की प्राइस लॉन्च पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसकी पहली सेल 25 अगस्त यानी आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इन दोनों मॉडल्स को Amazon और लावा की आधिकारिक ई-स्टोर से भी खरीद सकते हैं। अमेज़ॉन लिस्टिंग के मुताबिक, कम्पनी की ओर से इन दोनों पर 300 रूपये तक की छूट मिल रही है। ध्यान देनें वाली बात यह है की यह ऑफर सिर्फ पहले 1000 ग्राहकों के लिए ही मान्य रहेगा। इसलिए अगर आप भी इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको इस सेल के शुरुआत में ही ख़रीदना होगा।
Lava Probuds Aria 911 Earbuds और Probuds Wave 921 Neckband की खासियत
लावा के ये दोनों ही मॉडल्स डुअल टन फिनिश के साथ आते हैं। इसके ईयरबड्स में स्टेम स्टील डिजाइन, 35ms लो लेटेंसी मोड और ओवल चार्जिंग केस के साथ आते हैं। इसमें IPX4 रेटिंग मिलती है। वहीँ, नेकबैंड में एर्गोनॉमिक सिलिकॉन बॉडी मिली है, जो 50ms की लेटेंसी देते हैं और ये IPX6 रेटिंग के साथ आते हैं। इन दोनों मॉडल्स में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट मिलता है और ये 10mm ड्राइवर्स से लैस हैं।
