जल्द आ रहा OnePlus का दुनिया का सबसे तेज टैबलेट, पहली सेल इस दिन, देखें फीचर्स

OnePlus Pad 3: वनप्लस कम्पनी की ओर से अब नए टैबलेट की फर्स्ट सेल डेट की घोषणा की गयी है। अब यह टैब जल्द ही खरीदने के लिए उपलब्ध हो जायेगा। बता दें जून, 2025 में भारत में इस टैबलेट को OnePlus 13s के साथ लॉन्च किया गया था। इस एंड्राइड टैबलेट को दो कलर में उपलब्ध किया गया है, जिसमें 3.4 K रिजोल्यूशन वाला 13.2 इंच का डिस्प्ले मिलता है।

OnePlus Pad 3
OnePlus Pad 3

कम्पनी दावा करती है की स्नैपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट से लैस है यह दुनिया का सबसे फ़ास्ट टैबलेट है। इस टैबलेट 16GB RAM और 512GB तक स्टोरेज मिलता है। इस टैबलेट में 12,140 mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग मिलती है। आइये OnePlus Pad 3 की डिटेल्स को जानते हैं:

OnePlus Pad 3 की पहली बिक्री

कम्पनी ने खबर दि की OnePlus Pad 3 की सेल 5 सितंबर, दोपहर 12 बजे से भारत में शुरू होगी। इसको Flipkart, Amazon और कम्पनी की ऑफिसियल साइट से ख़रीदा जा सकेगा। यह टैबलेट 12GB+256GB और 16GB+512GB वैरिएंट में आता है। इस टैबलेट को स्टॉर्म ब्लू और फ्रॉस्टेड सिल्वर जैसे कलर ऑप्शन में ख़रीदा जा सकेगा। फिन्हाल, कम्पनी की ओर से भारत में इसके कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।

OnePlus Pad 3 की फीचर्स और खासियत

OnePlus Pad 3 में 13.2 इंच 3.4K रिजोल्यूशन वाला LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 7:5 ऑस्पेक्ट रेशियो, 144 Hz रिफ्रेश रेट, 315 ppi पिक्सल डेन्सिटी और 89.3% स्किन टू बॉडी रेशियो मिलता है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट मिलता है जो 16GB RAM तक LPDDR5T रैम पर चलता है। इसमें 13MP का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

OnePlus Pad 3
OnePlus Pad 3

कनेक्टिविटी के लिए, इसमें Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4 और एक USB Type-C पोर्ट मिलता है। इस डिवाइस में फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है। इस टैबलेट में 12,140 mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W सुपरवुक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कम्पनी का दावा है की यह टैबलेट एक बार फुल चार्ज हो जाने पर 72 दिनों तक स्टैंडबाय मोड में चलता है।

Leave a Comment