itel Zeno 20: itel ने भारत में अपना एक बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम itel Zeno 20 फोन है। कम्पनी ने अपना ये लेटेस्ट स्मार्टफोन 6,000 रूपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस फोन में 5000 mAh बैटरी और कई जबरदस्त फीचर्स मिले हैं।

चाइनीज कम्पनी itel की ओर से भारत में एक और बजट फ्रेंडली फोन लॉन्च कर दिया गया है, जिसका नाम itel Zeno 20 फोन है। इस फोन को 6000 रूपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में कई सारे फीचर्स मिले हैं, यह फोन iPhone की ही तरह डायनैमिक आईलैंड डिस्प्ले फीचर्स की ही तरह आएगा। इस फोन में 5000 mAh की बैटरी मिली है। आइये आगे itel Zeno 20 फोन के कीमत और इसकी खासियत को जानते हैं।
itel Zeno 20: कितनी होगी कीमत और कब होगी पहली सेल
itel Zeno 20: खासियत और स्पेसिफिकेशन
itel Zeno 20 स्मार्टफोन में 6.6 इंच की बड़ी HD+ IPS डिस्प्ले मिलता है। इसके डिस्प्ले में डायनैमिक आईलैंड मिला है, जो 90 Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन के डायनैमिक बार में बैटरी, कॉल और चार्जिंग नोटिफिकेशन मिलेंगे। इस फोन में डुअल 4G सिम कार्ड लगाने की सुविधा मिलेगी। इस फोन में Unisoc T7100 चिपसेट मिलेगी। जो 4GB और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट तक आती है। इस डिवाइस में फेस अनलॉक फीचर मिला है और यह फोन IP54 रेटिंग के साथ आती है और इस डिवाइस में DTS साउंड का सपोर्ट भी मिलेगा।
इस फोन में Aivana 2.0 वॉइस असिस्टेंट फीचर्स मिलता है। इस फोन में एंड्राइड 14 Go ऑपरेटिंग सिस्टम मिला है। इस फोन में 5000 mAh की बैटरी मिलती है, जो 15W USB Type C चार्जिंग फीचर के साथ आती है। इस फोन के पीछे 13MP का कैमरा मिलता है और इसके फ्रंट में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।