Jio Secret Affordables Plan: Reliance Jio ने हाल ही में अपने डेली 1GB डेटा वाले प्रीपेड प्लान को बंद कर दिया है। जिससे अब खर्च और बढ़ गया है, Jio के और भी कई सारे रिचार्ज प्लान्स हैं, जिससे रिचार्ज किया जा सकता है। Reliance Jio ने अब दो रिचार्ज प्लान्स को अपने अफोर्डेबल प्लान की लिस्ट में ऐड किया है। यह प्लान्स 189 रूपये और 799 रूपये की कीमत पर आता है। Jio की लिस्ट में पहले 201 रूपये का प्लान था जो अब बंद हो चूका है। आइये अब इन बजट प्लान्स के फायदों के बारे में जानते हैं:

Jio का 189 रूपये वाला प्लान
Jio का यह बजट फ्रेंडली प्लान है, जिसमें बेसिक जरूरतों को पुरा किया जा सकता है। इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, इसमें 2GB डेटा मिलता है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और टोटल 300 SMS की सुविधा के साथ आता है। इसमें Jio की ऐप्स जैसे JioTV और JioCloud का फ्री एक्सेस मिलता है।

Jio का 799 रूपये वाला प्लान
Jio के इस प्लान में अधिक डेटा और OTT बेनिफिट्स के साथ एंटरटेनमेंट का भी मजा मिलेगा। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में डेली 1.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है यानी पूरे वैलिडिटी पीरियड्स में कुल 126GB डेटा मिलेगा। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल और STD दोनों) और डेली 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है।

इन दोनों प्लान्स के रोज की कीमत
Jio के 189 रूपये वाले प्लान में रोज की कीमत से हिसाब लगाया जाये तो यह प्लान रोज का 6.7 रूपये का पड़ता है। वहीँ, 799 रूपये वाले प्लान में डेली 9 रूपये तक का खर्च आएगा।