भारत का एसयूवी बाजार हमेशा से काफी रोमांचक रहा है और अब Mahindra ने इसमें एक नया रिकॉर्ड जोड़ दिया है। कंपनी ने अपनी नई SUV, XUV 3XO REVX लॉन्च की है, जिसमें दुनिया का पहला डॉल्बी एटम्स (Dolby Atmos) साउंड सिस्टम दिया गया है। खास बात यह है कि इसकी कीमत ₹12 लाख से कम रखी गई है। यानी अब आप घर बैठे सिनेमाघर जैसे 3D साउंड का मज़ा अपनी कार में उठा सकते हैं। चलिए इस कार के बारे में अच्छे से जानते हैं।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो Mahindra XUV 3XO REVX की कीमत ₹12 लाख से कम (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस दाम में मिलने वाला डॉल्बी एटम्स साउंड सिस्टम इसे न केवल अपने सेगमेंट की बल्कि दुनिया की पहली SUV बना देता है, जो इतनी कम कीमत पर इतना प्रीमियम ऑडियो एक्सपीरियंस देती है।
डॉल्बी एटम्स क्या है और क्यों है खास
अगर आपने कभी थिएटर में 3D साउंड का आनंद लिया है, तो आप समझ जाएंगे कि डॉल्बी एटम्स क्यों खास है। यह तकनीक आवाज़ को चारों तरफ से आने का एक्सपीरियंस देती है। कार में बैठते ही यह आपको एकदम लाइव कंसर्ट जैसा माहौल देता है। ड्राइवर हो या पैसेंजर, हर किसी को बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी का अहसास होता है।
किन वैरिएंट्स में मिलेगा डॉल्बी एटम्स
Mahindra ने सिर्फ XUV 3XO REVX में ही नहीं बल्कि AX5L, AX7 और AX7L वैरिएंट्स में भी डॉल्बी एटम्स का एक्सपीरियंस देने की फीचर दी है।
इन वैरिएंट्स में 6-स्पीकर साउंड सिस्टम मिलेगा, जबकि AX7L वैरिएंट में सबवूफर भी दिया जाएगा, जिससे बास और साउंड क्वॉलिटी और दमदार हो जाएगी। इन वैरिएंट्स की डिलीवरी सितंबर के मिड से शुरू होने वाली है।
XUV 3XO की फीचर्स
महिंद्रा XUV 3XO एक सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV है, जो मार्केट में Hyundai Venue, Kia Sonnet, Tata Nexon और Maruti Brezza जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देती है।
इंजन ऑप्शन में कंपनी ने कोई कमी नहीं छोड़ी है। इसमें तीन पावरफुल इंजन दिए गए हैं –
- 1.2 लीटर पेट्रोल
- 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल (TGDi)
- 1.5 लीटर डीजल इंजन
इनके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।
Read More: Lexus LF-ZC Concept: 313 hp पावर, लंबी रेंज और हाई-टेक फीचर्स के साथ फ्यूचरिस्टिक लग्ज़री EV
XUV 3XO के टॉप फीचर्स
अगर आप फीचर्स के शौकीन हैं, तो यह SUV आपके लिए परफेक्ट है। इसमें आपको मिलते हैं –
- पैनोरमिक सनरूफ
- 10.25-इंच डिजिटल क्लस्टर और इंफोटेनमेंट स्क्रीन
- लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम)
- वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
- 360-डिग्री कैमरा
- वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी