Boom Party 210 And Boom Party 110: टेक ब्रांड Inbase Technologies की तरफ से अपने पार्टी स्पीकर पोर्टफोलियो को और भी मजबूत बनाते हुए नए Boom Party 210 और Boom Party 110 को लॉन्च किया गया है। कम्पनी बताया की इन दोनों स्पीकर्स को खास तौर पर आने वाले फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। ये किसी भी सेलिब्रेशन को यादगार बना सकता है।

Boom Party सीरीज के दोनों ही मॉडल्स में 100W तक की जबरदस्त और बेस-हेवी ऑडियो क्वालिटी दी गयी हैं। यह स्पीकर्स एक बार चार्ज होने पर लगातार 8 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक दे सकता है। इन स्पीकर्स में गिटार इनपुट, ड्यूल वायरलेस Karaoke माइक्स, डेडिकेटेड EQ मोड्स और रिमोट कण्ट्रोल जैसी खूबियां मिलती हैं। ये स्पीकर्स फैमिली जैम सेशन या दोस्तों के साथ Karaoke नाइट्स के लिए काफी बेहतरीन ऑप्शन बन जाता है।
ट्रॉली स्टाइल वाला कॉम्पैक्ट डिजाइन
कम्पनी की ओर से इन स्पीकर्स को ट्रॉली स्टाइल डिजाइन में पेश किया गया है, जिसमें व्हील्स और पुल हैंडल शामिल हैं। जिसे आसानी से कही भी ले जाया जा सकता है। इन LED लाइट्स का फीचर म्यूजिक बिट्स के साथ सिंक होता है, हॉउस पार्टी, आउटडोर ब्रंच और कैम्फायर नाइट- Boom Party स्पीकर्स सभी माहौल के लिए बेस्ट हैं।

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
1- 8 घंटे तक लगातार नॉन-स्टॉप प्लेबैक और 6-8 घंटे तक की रिचार्ज टाइमिंग
2- बेस-हेवी, 100W दमदार और डिस्टॉर्शन-फ्री साउंड
3- LED Sense Lights
4- Karaoke मोड के लिए 2 वायरलेस माइक्रोफोन
5- Bluetooth, AUX, USB, SD Card और FM Radio
6- डेडिकेटेड गिटार पोर्ट और साउंड कंट्रोल्स

7- ट्रॉली डिजाइन, पुल हैंडल और व्हील्स
8- रिमोट कण्ट्रोल
9- डेडिकेटेड EQ मोड्स
इतनी है कीमत
नए Boom Party 210 और Boom Party 110 स्पीकर्स को कम्पनी की ओर से शुरूआती कीमत 9,499 रूपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इन स्पीकर्स को Flipkart, Amazon, Inbase की आधिकारिक वेबसाइट और प्रमुख ऑफ़लाइन रिटेल स्टोर्स से ख़रीदा जा सकता है।