BMW 3 सीरीज के 50 साल पूरे, कंपनी ने लॉन्च किया लिमिटेड एडिशन ‘50 Jahre’, कीमत इतने लाख से शुरू

अगर आप लक्ज़री कारों के शौकीन हैं तो BMW 3 सीरीज का नाम आपने जरूर सुना होगा। यह सेडान कंपनी के लिए हमेशा से बेस्टसेलर कार रही है। इसी पॉपुलैरिटी को सेलिब्रेट करने के लिए बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अपनी 3 सीरीज के 50 साल पूरे होने पर एक खास तोहफा दिया है। कंपनी ने लिमिटेड एडिशन ‘50 Jahre’ लॉन्च किया है, जो खास तौर पर BMW 330Li M Sport और BMW M340i पर आधारित है। चलिए इस कार के बारे में अच्छे से जानते हैं।

Read More: Samsung ने भारत में लॉन्च कर दिया Galaxy Tab Active 5 Enterprise Edition, कीमत के साथ फीचर्स भी जबरदस्त

BMW 330Li M Sport 50 Jahre एडिशन

BMW 330Li M Sport 50 Jahre एडिशन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹64 लाख रखी गई है। यह मॉडल उन ग्राहकों के लिए है जो लक्ज़री और परफॉर्मेंस का बैलेंस चाहते हैं। इस खास एडिशन में कई नए कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं जैसे M हाई-ग्लॉस शैडो लाइन, कार्बन फाइबर ट्रिम और B-पिलर पर खास ‘1/50’ का बैजिंग।

BMW 3 Series 50 Jahre Edition Launched At Rs. 64 Lakh In India

इंटीरियर

इसके अलावा कार के अंदर हेड-अप डिस्प्ले, 3D ऑगमेंटेड नेविगेशन, बड़ा कर्व्ड डिस्प्ले और iDrive ऑपरेटिंग सिस्टम 8.5 दिया गया है। पावर की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 258bhp की ताकत और 400Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह कार सिर्फ 6.2 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है।

BMW M340i 50 Jahre एडिशन

BMW M340i 50 Jahre एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत ₹76.90 लाख है। यह मॉडल परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया है। कार के डिज़ाइन में ब्लैक्ड-आउट फेंडर बैज, कार्बन फाइबर ट्रिम, रेड मार्क्ड स्टीयरिंग, 19-इंच जेट ब्लैक अलॉय व्हील्स और रेड ब्रेक कैलिपर्स शामिल किए गए हैं। इंजन की बात करें तो इसमें 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 374bhp की ताकत और 500Nm टॉर्क पैदा करता है।

स्पीड

स्पीड के मामले में यह मॉडल बेहद दमदार है। M340i सिर्फ 4.4 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। साथ ही, इस एडिशन को खरीदने वाले ग्राहकों को BMW 3.0 CSL का 1:18 स्केल मॉडल गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा।

Read More: Airtel का वापस आ गया कम कीमत वाला पॉपुलर Prepaid Plan, मिलेगी 30 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा

BMW M340i xDrive 50 Jahre Edition launched in India at Rs 68.90 lakh | autoX

लिमिटेड एडिशन की खास बातें

इसकी खास बातों को जानें तो इन दोनों लिमिटेड एडिशन मॉडलों में वर्नास्का लेदर अपहोल्स्ट्री और एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन्स उपलब्ध कराए गए हैं। कंपनी ने इस एडिशन को चेन्नई स्थित BMW ग्रुप प्लांट में लोकल स्तर पर तैयार किया है और हर मॉडल की सिर्फ 50 यूनिट्स ही बनाई गई हैं। इनकी बिक्री सिर्फ BMW Online Shop के जरिए होगी।

Leave a Comment