Galaxy Tab Active 5 Enterprise Edition: सैमसंग की ओर से भारत में Galaxy Tab Active 5 Enterprise Edition लॉन्च कर दिया गया है। इस टैबलेट को खासकर प्रोफेशनल और रफ-टफ यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इस मॉडल में यूजर-रिप्लेसेबल 5050mAh बैटरी मिली है। यानी जरूरत पड़ने पर यूजर्स इसे खुद ही बदल सकते हैं। इस फोन में MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन, Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन और IP68 रेटिंग मिलता है।

इस न्यू मॉडल में एक कस्टमाइजेबल Active Key मिला है, जिसमें Push-to-talk फंक्शन का सपोर्ट मिलता है। साथ ही इसके बॉक्स में S Pen भी मिलता है, जो की डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस हैं। इस टैबलेट में 8 इंच की WUXGA TFT LCD पैनल के साथ आता है, जो 16:10 का ऑस्पेक्ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आता है। इसके डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मिला है।
सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा सात साल तक
इस टैबलेट में 5nm ऑक्टा कोर चिपसेट मिला है, जिसमें 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरफेज मिलता है। इसके स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर माइक्रोSD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस मॉडल में 13MP रियर कैमरा और LED फ्लैश मौजूद हैं। साथ ही, इसके फ्रंट में 50MP सेल्फी कैमरा मिलता है। यह मॉडल Android 15 पर बेस्ड One UI 7 पर रन करता है और कम्पनी ने इसमें सात साल तक बड़े OS अपग्रेड देने का भी वादा किया है।
इस मॉडल में Dolby Atmos सपोर्टेड स्पीकर मिला है। इस टैबलेट में रिप्लेसेबल 5050 mAh की बैटरी मिली है। कनेक्टिविटी के लिए, इस टैबलेट में 5G, Bluetooth 5.3, Wi-Fi 6, GPS, NFC, USB Type-C पोर्ट और 3.5nm ऑडियो जैक भी मिलता है।

नए डिवाइस की कीमत होगी इतनी
सैमसंग के Galaxy Tab Active 5 Enterprise Edition की कीमत भारत में 6GB RAM+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 49,999 रूपये है, जबकि 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 56,999 रूपये है। इस टैबलेट को सैमसंग इंडिया की वेबसाइट से आर्डर किया जा सकता है। कम्पनी इस मॉडल के साथ Knox Suite Enterprise Security Platform का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।