6399 रुपये में लॉन्च Kodak का शानदार TV, मिलेगा JioHotstar के साथ YouTube भी देखने का मौका

Kodak Special Edition QLED TV: भारत में Kodak ने अपना एक शानदार QLED TV का स्पेशल एडीशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे लाइनअप में तीन साइज़- 24 इंच, 32 इंच और 40 इंच के स्मार्टTV पेश किए हैं। इस लेटेस्ट स्मार्टTV  की शुरूआती कीमत 6,399 रुपये है। इसमें 36W साउन्ड आउटपुट और प्री लोडेड ऐप जैसे- JioHotstar, Sony Liv, YouTube, Prime Video और Zee5 का सपोर्ट मिलता है। इस TV में बेजल-लेस डिजाइन और क्वाड-कोर प्रोसेसर मिलता है।

Kodak Special Edition QLED TV
Kodak Special Edition QLED TV

Kodak Special Edition QLED TV की खासियत 

कंपनी इस TV में 24 इंच, 32 इंच और 40 इंच का स्क्रीन दे रही है। इसमें स्लीक और बेजललेस डिजाइन मिला है। यह क्वाड-कोर A35 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 36 वॉट का पावरफुल स्पीकर मिला है। इसमें प्री लोडेड ऐप जैसे- JioHotstar, Sony Liv, YouTube, Prime Video और Zee5 का सपोर्ट मिलता है। मीराकॉस्ट फीचर से लैस इस TV में लाइव चैनल्स, सपोर्ट मोड और प्री-इन्सटऑल्ड किया है। ये TV QLED पिक्चर क्वालिटी के साथ पावरफुल साउन्ड आउटपुट ऑफर किए जा रहे हैं। यह TV 12 जुलाई से GOAT सेल में उपलब्ध होंगे इसके अलावा VIP और Plus मेम्बर 11 जुलाई से इन TV को खरीद सकेंगे।

Kodak Special Edition QLED TV
Kodak Special Edition QLED TV

आपको बता दें, इस नए TV को लॉन्च करने के साथ ही Flipkart की GOAT के लिए स्मार्ट TV पर दिए जाने वाले ऑफर का भी ऐलान किया गया है। सेल में 24 वाले TV की कीमत 5999 रुपये शुरुआती होगी और इस डील में 32,40, 43 और 65 इंच वाले TV लॉन्च होंगे।

Leave a Comment