Best Galaxy Watch: क्या आप भी Samsung के स्मार्टवॉच के फैन हैं तो फिर ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही खास होने वाली हैं। Samsung कम्पनी के स्मार्टवॉच काफी स्टाइलिश होते हैं, इसमें एक्यूरेट हेल्थ डिटेल और जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं। ऐसे ही स्मार्टवॉच ग्राहकों को काफी सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। सैमसंग के गैलेक्सी सीरीज के स्मार्टवॉच को वन टाइम इन्वेस्मेंट के तौर पर जाना जाता है क्योंकि कम्पनी ऑफ्टर सेल्स सर्विस के साथ ही लम्बी वॉरंटी भी ऑफर करती हैं। आगे लिस्ट में आपको सैमसंग के कुछ ऐसे स्मार्टवॉच की डिटेल्स मिलेगी, जिनकी कीमत भी काफी कम हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं:

Samsung Galaxy Watch6 LTE…
Samsung स्मार्टवॉच ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेज़ॉन पर 15,395 रूपये में मिल रहा है। इस स्मार्टवॉच में हेल्थ फिटनेस के साथ-साथ स्मार्ट कनेक्टिविटी का कॉम्बिनेशन भी मिलता है। इस मॉडल में BP और ECG मॉनिटरिंग, LTE और Contactless Payment कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है।

Samsung Galaxy Watch 7….
Samsung के इस स्मार्टवॉच की कीमत अमेज़ॉन पर 19,836 रूपये हैं। इस मॉडल में 3nm प्रोसेसर, Sapphire Glass और डुअल GPS प्रोटेक्शन मिलता है। इसमें 1.47 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जो 2000 निट्स पिक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें LTE, NFC, Wi-Fi और Bluetooth जैसी कनेक्टिविटी मिलती है।

Samsung Galaxy Watch Ultra…
Samsung का यह स्मार्टवॉच अमेज़ॉन पर 31,312.7 रूपये में मिल रहा है। यह स्मार्टवॉच एक अल्ट्रा प्रीमियम है, जिसमें टाइटेनियम बिल्ड और सैफायर ग्लास मिलता है। इस मॉडल में 3nm प्रोसेसर और ड्यूल फ्रीक्वेंसी GPS मिलता है।

Samsung Galaxy Watch6 Bluetooth….
Samsung के इस स्मार्टवॉच की कीमत अमेज़ॉन पर 15,989 रूपये हैं। यह मॉडल Wear OS 4.0 पर चलती है। इस मॉडल के हेल्थ फीचर में BP और ECG मॉनिटरिंग, पेरनलाइज्ड जोन और एडवांस्ड स्लिप कोचिंग शामिल हैं। यह मॉडल IP68 और 5ATM रेटिंग के साथ आता है।

Samsung Galaxy Wartch8….

Samsung के इस स्मार्टवॉच की कीमत अमेज़ॉन पर 32,899 रूपये हैं। यह वॉच Wear OS 6.0 पर चलती है और यह 3nm प्रोसेसर से लैस हैं। इस स्मार्टवॉच में Super AMOLED डिस्प्ले मिलती है। जिसमें 3000 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिलती हैं। हेल्थ फिटनेस ट्रैकिंग और जबरदस्त फीचर्स, सैमसंग गैलेक्सी वॉच को कम कीमत में खरीदने का मौका