BSNL New Plan: सरकारी टेलीकॉम कम्पनी BSNL के प्लान प्राइवेट कंपनियों के प्लान से काफी सस्ते हैं और इसके प्लान सभी को बहुत पसंद आते हैं। BSNL अपने ग्राहकों के लिए एक से एक प्लान पेश करता हैं, जिसमें काफी सारे फायदे मिलते हैं। BSNL के पास हर बजट के प्लान मिल जायेंगे।

जियो और एयरटेल के रिचार्ज प्लान में प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। अधिकतर लोग एयरटेल और जियो के नंबर का ही यूज करते हैं। वैसे जिन भी क्षेत्रों में BSNL का नेटवर्क है, वहां के लोग BSNL का ही सिम यूज करते हैं। अगर आप घर बैठे ही हाई-स्पीड ब्रांडबैंड कनेक्शन लेना चाहते हैं तो BSNL एक नया शानदार ऑफर लेकर आया है। जिसमें 6000 रूपये तक का बम्पर डिस्काउंट मिल रहा है। अब चलिए आगे इस प्लान के फायदे और वैलिडिटी के बारे में जानते हैं:
BSNL के 1 Gbps प्लान पर डिस्काउंट
सरकारी टेलीकॉम कम्पनी BSNL के फाइबर रूबी OTT प्लान के साथ 6000 रूपये तक की छूट मिल रही है। यह प्लान ऑफिस के लिए काफी बेस्ट हैं। टेलीकॉम कम्पनी की रिपोर्ट के अनुसार, BSNL के इस प्लान के साथ शुरूआती 6 महीनों तक BSNL के यूजर्स को हर महीने 1000 रूपये की छूट मिलेगी।

यानी की शुरूआती 6 महीनों के लिए यह प्लान 4,799 रूपये के बजाय मात्र 3,799 रूपये में मिलेगा। कम्पनी 1GB प्रति सेकेण्ड की स्पीड वाले इस प्लान में हर महीने 9,500GB हाई-स्पीड इंटरनेट देती है। साथ ही, इस प्लान में प्रीमियम OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी मिलता है। इसमें डिज्नी+हॉटस्टार, लॉयन्सगेट, सोनीलिव प्रीमियम, G5 प्रीमियम और शेमारूमी समेत अन्य OTT ऐप्स का एक्सेस मिल रहा है।

ध्यान देनें वाली यह बात है की BSNL का यह ऑफर सिर्फ सिमित समय के लिए ही उपलब्ध है। यह ऑफर 15 अगस्त से शुरू हुआ था और ऑफर का लाभ सिर्फ 13 सितंबर, 2025 तक ही उठाया जा सकता है। इस ऑफर का लाभ सिर्फ कुछ चुनिंदा BSNL सर्कल के लिए ही उपलब्ध है। अगर आपको भी यह ऑफर पसंद है तो आप BSNL कस्टमर केयर या नजदीकी BSNLऑफिस में जाकर इस ऑफर से रिलेटेड इस जानकारी को ले सकते हैं।