ऑफ-रोडिंग के शौकीनों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! Mahindra Thar का इलेक्ट्रिक वर्जन, Thar Armada EV जल्द ही बाजार में उतरने वाला है। अगस्त 2023 में ‘Thar.e’ कॉन्सेप्ट के रूप में पेश की गई यह इलेक्ट्रिक SUV अपने मॉडर्न डिजाइन और ताकतवर परफॉरमेंस के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बाजार में नया स्टैण्डर्ड सेट करने वाली है।
डिजाइन और बिल्ड
अगर हम बात करे डिज़ाइन की तो Mahindra Thar Armada EV अपने प्रेडेसेसर की तरह ही बॉक्सी डिजाइन के साथ आएगी, लेकिन इसमें कई मॉडर्न एलिमेंट्स जोड़े गए हैं। फ्लेयर्ड व्हील आर्चेस और मजबूत बिल्ड क्वालिटी के साथ यह व्हीकल अपनी मजबूती का अहसास कराता है। खास बात यह है कि यह 5-डोर वेरिएंट में अवेलेबल होगी, जिससे इसमें ज्यादा स्पेस और कम्फर्ट मिलेगा। LED हेडलैंप्स और यूनिक ग्रिल डिजाइन इसे सड़क पर खास पहचान देंगे।
Read More: Toyota Hyrider पर मिल रहा है करीब 1 लाख का डिस्काउंट, क्रेटा और विटारा को देती है कड़ी टक्कर
परफॉरमेंस और रेंज
परफॉरमेंस की बात करते है तो पूरी तरह इलेक्ट्रिक इस SUV में एक पावरफुल मोटर लगेगी जो इसे बेहतरीन एक्सीलरेशन देगी। अभी तक की रिपोर्ट्स के अकॉर्डिंग, यह 400-500 किमी की रेंज प्रोवाइड कर सकती है, जो लंबी यात्राओं के लिए एनफ है। ऑफ-रोड कैपेबिलिटीज को ध्यान में रखते हुए इसमें हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और एडवांस्ड 4WD सिस्टम दिया जाएगा।
इंटीरियर और टेक्नोलॉजी
अगर इंटीरियर की तरफ ध्यान दें तो अंदरूनी हिस्से में Thar Armada EV एक बड़े टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम से लैस होगी, जो सबसे लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर्स प्रोवाइड करेगी। प्रीमियम अपहोल्स्ट्री और एर्गोनॉमिक सीटिंग लॉन्ग जौर्नेस में कम्फर्टेबल एक्सपीरियंस देगी। वहीं अगर हम बात करे सेफ्टी की तो इसमें मल्टीपवहींल एयरबैग्स, एडवांस्ड ब्रेकिंग सिस्टम और 360-डिग्री कैमरा जैसी फीचर्स शामिल होंगे।
Read More: Toyota Innova पर अगस्त में मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, दमदार इंजन के साथ मिलता है लग्जरी फीचर्स
कीमत और कॉम्पिटिटर्स
अगर हम बात करे कीमत की तो मार्केट एक्सपर्ट्स के अकॉर्डिंग, Mahindra Thar Armada EV की कीमत 20 से 25 लाख रुपये के बीच हो सकती है। बात करे कॉम्पिटिटर्स की तो इस रेंज में यह Tata Curvv EV और Hyundai Creta EV जैसी इलेक्ट्रिक SUVs के साथ कम्पीट करेगी। हालांकि, Thar ब्रांड की मजबूत पहचान और ऑफ-रोड कैपेबिलिटीज इसे एक अलग पहचान दिलाएंगी।